Advertisement

फटाफट क्रिकेट की बादशाह बनी मुंबई इंडियंस, दर्ज की 95वीं जीत

टी20 क्रिकेट के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 95 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है.

मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस
विजय रावत
  • मुंबई ,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

आईपीएल के 16वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाज नितीश राणा (53), कीरोन पोलार्ड (39) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 40) की शानदार पारियों के दम पर गुजरात लायंस को छह विकेट से हरा दिया था.

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की इस सीज़न 5 में 4 मैचों में लगातार जीत दर्ज हो गई है और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी शुमार हो गया है.

Advertisement

टी20 क्रिकेट के इतिहास में वो सबसे ज्यादा 95 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. बतौर टीम इतने मुकाबले अब से पहले किसी भी टीम ने नहीं जीते.

मुंबई की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के 94 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. चेन्नई की टीम ने कुल 156 मैचों में 94 जीत दर्ज की थी. जबकि मुंबई की टीम ने 167 मैचों में 95वीं जीत दर्ज की. इसके अलावा मुंबई इंडियंस दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है साथ ही इतनी ही बार चैंपियंस लीग टी 20 का खिताब भी जीत चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement