Advertisement

WPL 2023: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, हरमनप्रीत कौर के बराबर भी स्कोर नहीं बना सकी पूरी गुजरात जायंट्स

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की धमाकेदार जीत हुई. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने गुजरात जायंट्स 143 रनों के अतंर से करारी शिकस्त दी. मैच में हरमन का जलवा रहा, जिन्होंने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई...

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की शानदार जीत. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की शानदार जीत.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई और गुजरात जायंट्स के बीच शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम ने 00 रनों से जीत दर्ज की.

मुकाबले में हरमनप्रीत का जलवा देखने को मिला. उन्होंने मैच में 30 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली. जबकि गुजरात की पूरी टीम ही 64 रनों पर सिमट गई. यानी गुजरात की टीम हरमन के स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी. इस लिहाज से गुजरात टीम हरमन से भी हार गई.

Advertisement

मुंबई ने गुजरात को 143 रनों से हराया

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने 5 विकेट पर 207 रन बनाए थे. हरमनप्रीत इस मैच में 30 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जमाए. इनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 47 और अमेलिया केर ने 45 रनों की पारी खेली.

208 रनों के टारगेट के जवाब में गुजरात की पूरी टीम ही 15.1 में 9 विकेट गंवाकर 64 रन बना सकी. इस तरह गुजरात की टीम ने यह मुकाबला 143 रनों से गंवा दिया. बता दें कि गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हो गई थीं, जो बाद में भी बैटिंग के लिए उतरी ही नहीं.

जबकि मुंबई टीम के लिए गेंदबाजी में सायका इशाक ने 3.1 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. सायका के अलावा मुंबई टीम के लिए अमेलिया केर और नेट-सिवर ब्रंट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. 

Advertisement

हरमनप्रीत ने जमाए लगातार 7 चौके

गुजरात टीम के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई. अपनी इसी पारी के दौरान हरमन ने दो गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए लगातार 7 बॉल पर चौके जमा दिए. हरमन ने सबसे पहले मोनिका पटेल के किए गए पारी के 15वें ओवर की आखिरी 4 बॉल पर चौके लगाए थे.

इसके बाद 16वां ओवर एश्ले गार्डनर ने किया, जिसकी दूसरी बॉल पर हरमन को स्ट्राइक मिली थी. इस 16वें ओवर में स्ट्राइक मिलते ही हरमन ने लगातार 3 चौके फिर जमा दिए और ताबड़तोड़ रन बनाए. हरमनप्रीत इस मैच में 30 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement