Advertisement

पुरुष और महिला क्रिकेटर्स की फीस में फर्क क्यों? स्मृति मंधाना ने दिया ये जवाब

स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेटर्स की आईपीएल लीग शुरू करने पर कहा कि अगर यह लीग होती है तो जरूर इसका फायदा मिलेगा. एकता का भी कहना है कि अगर महिला क्रिकेटर के लिए आईपीएल शुरू होता है तो इससे नए टैलेंट को मौका मिलेगा.

महिला क्रिकेटर महिला क्रिकेटर
अनुग्रह मिश्र
  • मुंबई,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

आजतक के खास कार्यक्रम मुंबई मंथन में महिला क्रिकेट टीम के सबसे युवा क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्ज, अनुभवी स्पिनर एकता बिष्ट और बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शिरकत की. तीनों खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेटर्स और पुरुष क्रिकेट टीम की फीस पर फर्क के मुद्दे पर भी चर्चा की.

पुरुष और महिलाओं क्रिकेटर्स की फीस में फर्क के सवाल पर मंधाना ने कहा कि विश्व कप के बाद हमारा करार बीसीसीआई ने बढ़ाया है. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड ज्यादा पैसा पुरुष टीम के मैचों से कमाता है और इसीलिए उनकी फीस भी हमसे ज्यादा होती है. स्मृति ने कहा कि अगर लोग हमारे मैच देखने मैदान पर आएंगे तो बोर्ड हमारी भी फीस बढ़ा सकता है और हम भी उसकी मांग कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए पहले हमें अपने गेम में और सुधार लाने की जरूरत है.

Advertisement

महिला क्रिकेट में शुरू हो IPL

स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेटर्स की आईपीएल लीग शुरू करने पर कहा कि अगर यह लीग होती है तो जरूर इसका फायदा मिलेगा. लेकिन हमारा ध्यान अभी टी-20 विश्व कप पर ही है. एकता का भी कहना है कि अगर महिला क्रिकेटर के लिए आईपीएल शुरू होती है तो इससे नए टैलेंट को मौका मिलेगा.

भारतीय टीम की सदस्य स्मृति ने कहा कि टीम में युवा खिलाड़ियों के आने से नया जोश आता है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा नए और युवा खिलाड़ियों को पूरा सम्मान देते हैं.

युवा क्रिकेटर जेमिमा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शुरू में मैंने काफी दिन हॉकी भी खेली और उससे भी काफी कुछ सीखने को मिला है. पहाड़ी इलाके से आने वाली एकता ने बताया कि उन्होंने भी क्रिकेट एक छोटे से मैदान से ही शुरू किया था. भारतीय टीम आगे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी और उसके बाद विश्व कप में दम दिखाने उतरेगी.

Advertisement

भारतीय महिल टीम की तैयारियों पर स्मृति मंधाना ने कहा कि हम हमेशा खेल के फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढालते हैं. टी-20 क्रिकेट में आक्रामक रुख दिखाना पड़ता है. जेमिमा ने कहा कि बीते श्रीलंका टीम में कोच रमेश पवार से काफी मदद मिली. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली एकता बिष्ट ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ जीतने की जिद होती है, बाकी टीमों के खिलाफ भी यही रवैया रहता है लेकिन पाक के खिलाफ जीत का जिम्मा ज्यादा बढ़ा हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement