Advertisement

Irani Cup 2024 Teams: ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे को मिली कप्तानी... पृथ्वी शॉ की भी एंट्री, शार्दुल और श्रेयस का क्या हुआ?

ईरानी कप 2024 सीजन में रणजी ट्रॉफी चैम्पियंस मुंबई टीम की टक्कर रेस्ट ऑफ इंडिया से होगी. दोनों टीमों के बीच का मुकाबला मुंबई में बारिश के चलते लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. जबकि मुंबई को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने के बाद अजिंक्य रहाणे की ईरानी कप में वापसी हुई है.

अजिंक्य रहाणे. अजिंक्य रहाणे.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

Ajinkya Rahane, Irani Cup 2024 Teams: भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप 2024 इस बार 1 से 5 अक्टूबर तक होने वाला है. हाल ही में दलीप ट्रॉफी खत्म हुई, जिसमें इंडिया-ए ने जीत हासिल की. अब ईरानी कप का रोमांच देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement

इस टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी चैम्पियंस मुंबई टीम की टक्कर रेस्ट ऑफ इंडिया से होगी. दोनों टीमों के बीच का मुकाबला मुंबई में बारिश के चलते लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है.

गायकवाड़ और रहाणे को मिली कप्तानी

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. इस टीम में साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल के अलावा बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को भी मौका मिला है. इस टीम के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के साथ खलील अहमद और राहुल चाहर भी जलवा दिखाएंगे.

जबकि मुंबई को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने के बाद अजिंक्य रहाणे की ईरानी कप में वापसी हुई है. रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है. इस टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी एंट्री दी गई है. इसके अलावा मुंबई की टीम में खतरनाक ओपनर पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है.

Advertisement

ईरानी कप के लिए दोनों टीमें:

रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, शान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल*, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन डायस.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement