Advertisement

मुश्ताक अली ट्रॉफी से घरेलू सीजन का आगाज, 10 जनवरी से होगा टूर्नामेंट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से करेगा, जिसके मैच 10 से 31 जनवरी के बीच 6 राज्यों में खेले जाएंगे, जहां जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाएगा. इसमें भाग लेने वाली टीम को दो जनवरी को अपने संबंधित जैव सुरक्षित वातावरण में पहुंचना होगा.

Mushtaq Ali T20 from Jan 10-31 Mushtaq Ali T20 from Jan 10-31
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी
  • 10 से 31 जनवरी के बीच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे मैच
  • रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी पर फैसला बाद में किया जाएगा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से करेगा, जिसके मैच 10 से 31 जनवरी के बीच 6 राज्यों में खेले जाएंगे, जहां जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाएगा. इसमें भाग लेने वाली टीम को दो जनवरी को अपने संबंधित जैव सुरक्षित वातावरण में पहुंचना होगा.

यह पता चला है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्य इकाइयों को मेल करके बताया है कि घरेलू सत्र की शुरुआत मुश्ताक अली ट्रॉफी से होगी, लेकिन इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि रणजी ट्रॉफी कब शुरू होगी.

Advertisement

कोविड-19 महामारी के कारण खेल कैलेंडर बिगड़ गया है. शाह ने राज्य इकाइयों को लिखा है, ‘आपकी प्रतिक्रियाओं का अवलोकन करने और फीडबैक लेने के बाद मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से 2020-21 के घरेलू सत्र की शुरुआत करने की योजना बना रहा है.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने लिखा है, ‘शनिवार, दो जनवरी 2021 तक टीमें अपने संबंधित जैव सुरक्षित माहौल में पहुंच जाएंगी. रविवार, 10 जनवरी 2021 से टूर्नामेंट शुरू होगा और फाइनल 31 जनवरी 2021 को खेला जाएगा.’ शाह ने हालांकि कहा कि रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी पर फैसला मुश्ताक अली के ग्रुप चरण के मैच पूरे होने के बाद किया जाएगा.

पता चला है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई फरवरी में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी करना चाहता है. इस बार इसमें नौ या दस टीमों के भाग लेने की संभावना है.

Advertisement

अगर अन्य टूर्नामेंटों की बात करें तो रणजी ट्रॉफी के बजाय विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित की जा सकती है क्योंकि इसका आयोजन मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरफ कम समय में किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement