Advertisement

एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कुल्टर नाइल हुए बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, कि 'कुल्टर नाइल पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

नाथन कुल्टर नाइल नाथन कुल्टर नाइल
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल पीठ की चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, कि 'कुल्टर नाइल पीठ की चोट के कारण एशेज में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन हम उन्हें गर्मी खत्म होने से पहले क्रिकेट में वापसी करते हुए देख सकते हैं.'

दूसरे दौर में आराम दिए जाने से पहले कुल्टर नाइल ने दो सालों में अपना पहला शेफील्ड शील्ड मैच इस साल के शुरू में खेला था. कुल्टर नाइल ने 4-5 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ हुए दो दिवसीय मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी लेकिन उनकी पीठ में दर्द शुरू हो गया.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा प्रबंधक एलेक्स कंटौरिस ने कहा, 'नाथन को पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ दो दिवसीय मैच के बाद पीठ में दर्द महसूस हुआ. स्कैन में पता चला कि उनकी पीठ में पहले लगी चोट की प्रारंभिक अवस्था में वृद्धि हुई है.'

कंटौरिस ने कहा, 'यह एक झटका है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसका पहले पता चल गया. हमें लगता है कि उन्हें कुछ समय के लिए ही गेंदबाजी से दूर रहना होगा.'

कंटौरिस ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले महीने में कुछ और स्कैन होंगे जोकि यह निर्धारित करेंगे कि वह कब तक गेंदबाजी करने के लिए वापस आ सकते है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement