Advertisement

नाथन लियोन बोले- इंग्लिश क्रिकेटरों के करियर एशेज में खत्म करेगा ऑस्ट्रेलिया

लियोन ने कहा, कि 'इंग्लैंड के क्रिकेटरों को हमने कई जख्म दिए हैं. उम्मीद है कि हम इस बार कुछ इंग्लिश क्रिकेटरों के करियर खत्म करेंगे.'

एशेज सीरीज एशेज सीरीज
विश्व मोहन मिश्र
  • सिडनी ,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि एशेज सीरीज में उनकी टीम इंग्लैंड के क्रिकेटरों के करियर खत्म कर देगी. लियोन ने पिछली बार बाएं हाथ के गेंदबाज मिशेल जॉनसन के स्पैल का जिक्र किया जिन्होंने 37 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 5-0 से जीती थी.

ब्रिसबेन में गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व लियोन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अभी भी जॉनसन के उस हमले से डरी हुई है. पिछली बार जो रूट को आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. इस बार भी हमारा इरादा कुछ ऐसा ही है. इंग्लैंड के क्रिकेटरों को हमने कई जख्म दिए हैं.'

Advertisement

लियोन ने कहा, कि 'इंग्लैंड के क्रिकेटरों को हमने कई जख्म दिए हैं. अब हमारे पास दो गेंदबाज ऐसे हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उम्मीद है कि हम इस बार कुछ इंग्लिश क्रिकेटरों के करियर खत्म करेंगे. पिछली बार मैने ऐसा नहीं किया लेकिन मिशेल जॉनसन ने किया था.'

उधर एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. अभ्यास के दौरान कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर को गाबा पर एक ऊंचा कैच लपकते हुए गले में चोट लग गई है. गले में अचानक दर्द के शिकार वॉर्नर ने कहा है कि वह अपने गले का उपचार कराएंगे.

वॉर्नर ने कहा, 'मेरे गले में जकड़न है. मैने ऊंचा कैच लपका और मेरे गले में चोट लग गई. ऐसी जकड़न पहले कभी महसूस नहीं हुई. मुझे नहीं लगता कि गले में सूजन के कारण मैं मैच से बाहर रहूंगा. यह अगले एक दो दिन में ठीक हो जाएगा. मुझे अपनी तकनीक पर कुछ काम करना होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement