Advertisement

चेतेश्वर पुजारा का विकेट अहम, जल्दी आउट करने का तरीका ढूंढ रहा ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर

चेतेश्वर पुजारा 2018-19 के दौरे पर शानदार लय में थे. उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.

Chesteshwar Pujara (File Photo) Chesteshwar Pujara (File Photo)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें चेतेश्वर पुजारा की काबिलियत के बारे में पता है और उन्हें इस साल घरेलू सीरीज में उनकी पारी को सस्ते में समेटने का ‘तरीका ढूढना’ होगा. पुजारा 2018-19 के दौरे पर शानदार लय में थे. कमिंस को यह अच्छे से याद है कि उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.

Advertisement

पुजारा ने उस सीरीज में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे, जिसमें में तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी. कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘पुजारा ने उस (2018-19) सीरीज में भारत के लिए रनों का अंबार लगाया था. वह ऐसे खिलाड़ियों में हैं, जो क्रीज पर पैर जमाने के लिए समय लेते हैं और उन पर दबाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता.’

ये भी पढ़ें ... ऑस्ट्रेलिया में भारत ने रचा इतिहास, 72 साल में पहली बार जीती सीरीज

कमिंस ने आगे कहा, ‘उन्होंने जिस तरह पिछली बार बल्लेबाजी की उसे रोकने का हमें तरीका ढूंढना होगा. पिच से हालांकि गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी. मुझे लगता है हमें खुद ही इसका तरीका ढूंढना होगा.' कमिंस को उम्मीद है कि इस बार हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत को रोकने के लिए पुजारा को कुछ अलग करने के लिए विवश करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement