Advertisement

Nepali Cricketer Sita Rana: नेपाल की वूमेन्स क्रिकेटर ने किया पुष्पा सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

फेयरब्रेक टूर्नामेंट का आयोजन एक से 15 मई तक दुबई में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में नेपाल, थाईलैंड जैसे देशों की वूमेन्स क्रिकेटर्स को खेलने का मौका मिला है.

Sita Rana (@Twitter) Sita Rana (@Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • दुबई में खेला जा रहा है वूमेन्स टूर्नामेंट
  • नेपाली क्रिकेट का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का फीवर क्रिकेटर्स पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे कई मौके आए हैं जब खिलाड़ियों ने इस मूवी के डायलॉग्स की नकल उतारी है. अब इस मूवी का फीवर अब दुबई के मैदान तक जा पहुंचा है, जहां नेपाल की क्रिकेटर सीता राणा डग आउट में बैठकर अल्लू अर्जुन की नकल उतार रही थीं.

Advertisement

दरअसल, दुबई में इस समय फेयर ब्रेक आमंत्रण टूर्नामेंट खेला जा रहा. इसी कड़ी में शुक्रवार को टोरनैडो वूमेन्स और वॉरियर्स वूमेन के बीच मुकाबले के दौरान यह वाकया हुआ. इस टूर्नामेंट में  दूसरे मुकाबले में भी सीता राणा ने गैबी लुईस का विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन स्टाइल में सेलिब्रेशन किया था.

फेयरब्रेक टूर्नामेंट आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एक प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन एक से 15 मई तक दुबई में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिए आयरलैंड, नेपाल, थाईलैंड की वूमेन्स क्रिकेटर्स को कुछ जानी-पहचानी खिलाड़ियों के साथ भाग लेने का मौका मिला है.

पिछले साल रिलीज हुई थी मूवी

अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा पिछले साल दिसंबर महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज होने के कई महीने बीतने के बावजूद यह मूवी सोशल मीडिया पर अब भी सुर्खियों में है. सिर्फ फिल्म ही नहीं, इसके सभी गाने भी खूब हिट हुए हैं. सोशल मीडिया पर हर जगह इन गानों की मौजूदगी है.

Advertisement

पुष्पा मूवी का श्रीवल्ली सॉन्ग काफी पॉपुलर हो चुका है. इस गाने को कम्पोज श्री प्रसाद ने किया है और इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं.  इस गाने को यूट्यूब अबतक करोड़ों लोग  देख चुके हैं. इस गाने के हिंदी वर्जन को जावेद अली ने गाया है, वहीं, ओरिजनल वर्जन को सिड श्रीराम ने आवाज दी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement