Advertisement

Sandeep Lamichhane Rape Case: नाबालिग से रेप का आरोपी क्रिकेटर फरार... इस टीम के कप्तान को ढूंढ रही पुलिस

काठमांडू की एक होटल में 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने बुरी तरह फंस गए हैं. वह अब तक फरार हैं और उनकी लोकेशन पता नहीं चल पा रहा है. 22 साल के संदीप ने एक पोस्ट शेयर कर खुद को निर्दोष और बीमार बताया है. कहा कि जल्द लौटकर केस लड़ेंगे...

Sandeep Lamichhane (Twitter) Sandeep Lamichhane (Twitter)
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

Sandeep Lamichhane Rape Case: हाल ही में खेल जगत को एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक क्रिकेटर पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है. मगर यह खिलाड़ी अब तक अपने देश नहीं लौटा है. यह घटना नेपाल की है. यह स्टार क्रिकेटर नेपाल टीम के कप्तान संदीप लामिछाने हैं.

Advertisement

संदीप अब भी फरार है और उसकी लोकेशन का पता भी नहीं चल पा रहा है. संदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद को निर्दोष बताया है. मगर इसी बीच नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली है. इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया है.

अपने देश नहीं लौटे संदीप लामिछाने

दरअसल, संदीप लामिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, लेकिन रेप के आरोप के बाद नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने 8 सितंबर को ही एक आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया है. संदीप पर एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने काठमांडू की एक होटल में रेप का आरोप लगाया है.

संदीप के खिलाफ एक अदालत ने गिरफ्तार वारंट भी जारी किया था, लेकिन अब तक संदीप अपने देश नहीं लौटे हैं. उनकी लोकेशन का भी पता नहीं चल सका है. बता दें कि संदीप वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे थे, लेकिन वहां से भी रवाना हो गए हैं. मगर अभी संदीप कहां हैं, यह पता नहीं चल सका है.

Advertisement

'समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं, क्या ना करूं'

22 साल के संदीप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर खुद को बीमार और निर्दोष बताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, जिसके कारण मैं मानसिक तौर पर काफी परेशान हूं. समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या करूं, क्या ना करूं.'

उन्होंने लिखा, 'मैं बीमार हूं, लेकिन अब तबीयत में सुधार आ रहा है. मैं अपने खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं और जल्द अपने वतन लौटने का प्लान कर रहा हूं.'

इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार करने की कोशिश

संदीप ने फेसबुक पोस्ट में नेपाली भाषा में एक लंबा लेख लिखा है. इसमें उन्होंने नेपाली कानून व्यवस्था में भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा. संदीप ने लिखा, 'नेपाली कानून के मुताबिक, मैं दोषी साबित होने तक निर्दोष हूं. मैं समझता हूं कि कानून सम्मान के साथ जीने का अधिकार, यातना के खिलाफ अधिकार, निजता का अधिकार और स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान करता है.'

बता दें कि नेपाल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया है. इसके तहत इंटरपोल के सभी सदस्य देशों से संदीप को गिरफ्तार करवाने के लिए मदद मांगी है. इस  'डिफ्यूजन' नोटिस के बाद अब संदीप जिस भी देश में होंगे, जहां इंटरपोल हो, उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने में मदद की जाएगी.

Advertisement

17 साल की उम्र में IPL खेले थे संदीप

संदीप नेपाल के स्टार प्लेयर हैं. वही देश के अकेले प्लेयर हैं, जो दुनियाभर की क्रिकेट लीग खेल रहे हैं. संदीप IPL में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर भी हैं. इसके साथ वह ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग समेत कई लीगों में खेल रहे हैं.

लेग स्पिनर संदीप को सबसे पहले पहचान 2018 में मिली थी, जब वह पहली बार IPL खेले थे. तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. संदीप को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. संदीप ने आईपीएल में 9 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में संदीप ने नेपाल टीम के लिए 44 टी20 मैचों में 85 विकेट चटकाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement