Advertisement

Ryan Campbell: जिंदगी की जंग लड़ रहा ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, आईसीयू में है एडमिट

रयान कैंपबेल ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो वनडे इंटरनेशनल मुकाबलोे में भाग लिया था. वह 2017 से नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर हैं.

Ryan Campbell (getty) Ryan Campbell (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • नीदरलैंड्स के हेड कोच कोमा में
  • 2017 में टीम के कोच बने थे कैंपबेल

क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. नीदरलैंड्स टीम  के हेड कोच और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रयान कैंपबेल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को दिल का दौड़ा पड़ने के बाद कैंपबेल को यूके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह आईसीयू में एडमिट हैं. कैंपबेल की उम्र 50 साल है.

कैंपबेल को उस समय दिल का दौड़ा पड़ा था, जब वह शनिवार को अपने बच्चों के साथ बगीचे में खेल रहे थे. फिर मंगलवार सुबह को पता चला है कि वह कोमा में हैं. कैंपबेल फिलहाल अपने दम पर ठीक से सांस लेन की भी स्थिति में नहीं है. डॉक्टर्स उनकी सेहत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

वेस्टर्न ऑस्‍ट्रेलिया (WA)क्रिकेट की सीईओ क्रिस्टीना मैथ्यूज ने कहा, 'सप्ताह के अंत में दिल का दौरा पड़ने के बाद रयान की नाजुक हालते के बारे में सुनकर डब्ल्यूए क्रिकेट सदमे में है. सभी WA क्रिकेट कर्मचारियों, खिलाड़ियों और क्रिकेट समुदाय की ओर से मैं इस समय रयान, उनकी पत्नी लेओन्टिना और उनके परिवार को सांत्वना देती हूं. हम जानते हैं कि उनकी अच्छी देखभाल हो रही है, ऐसे में उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.'

2017 में कोच बने थे कैंपबेल

रयान कैंपबेल को अप्रैल 2017 में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में भी उन्होंने अपनी टीम को कोचिंग दी थी. एक सप्ताह पहले ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलने अपने घरेलू शहर पर्थ गए थे. बाद में वह वापस यूरोप आ गए थे.

Advertisement

हॉन्गकॉन्ग के लिए भी खेला क्रिकेट

वेस्टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैंपबेल ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो वनडे खेले, जब एडम गिलक्रिस्ट ने अपने नवजात बच्चे के साथ समय बिताने के लिए अवकाश लिया था.कैंपबेल ने साल 2016 में  हॉन्गकॉन्ग के लिए भी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.

तब वह 44 साल और 30 दिन की उम्र के साथ पुरुष टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण करने वाले सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी थे. हालांकि अब यह रिकॉर्ड उनके नाम नहीं है.  कैंपबेल ने 1994- 2006 के बीच 98 प्रथम श्रेणी मैचों में भी भाग लिया, जहां उन्होंने 36.31 की औसत से 6009 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement