Advertisement

IND vs SA: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल, कोरोना के नए वैरिएंट से बढ़ी चिंता

दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में ही खेले जाने हैं. भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद आठ या नौ दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है.

India vs South Africa (Getty) India vs South Africa (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर चिंता
  • 8-9 दिसंबर को रवाना होगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका में दहशत पैदा करने वाले कोविड-19 के नए स्वरूप के कारण टीम इंडिया के अगले महीने के दौरे को लेकर चिंता पैदा हो गई है और आगामी दिनों में खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन के नियमों में बदलाव हो सकता है. भारत को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने लगभग सात सप्ताह के दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. ये मैच चार अलग-अलग शहरों जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में ही खेले जाने हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, 'जब तक हमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से वहां की स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे. वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद आठ या नौ दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है.'

बीसीसीआई भले ही वर्तमान में दौरे को लेकर कुछ नहीं कहना चाहता है, लेकिन अगले कुछ दिनों में वह सीएसए से कोविड के नए वैरियंट (बी.1.1.529) के बारे में बात कर सकता है. इस वैरियंट ने पूरी दुनिया को सतर्क कर दिया है. बीसीसीआई अधिकारी ने ये भी संकेत दिए हैं कि भले ही खिलाड़ियों को मुंबई से जोहानिसबर्ग चार्टर्ड विमान से भेजा जाएगा, लेकिन बदली परिस्थितियों में उन्हें तीन या चार दिन के कड़े आइसोलेशन में रहना पड़ सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पहले कड़े आइसोलेशन का कोई नियम नहीं था, लेकिन निश्चित तौर पर खिलाड़ी बायो-बबल में रहेंगे. अब दक्षिण अफ्रीका में मामले बढ़ रहे हैं और यूरोपीय यूनियन ने भी अस्थायी तौर पर वहां की उड़ानें रद्द कर दी हैं, हमें इन पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है'. भारत ए टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. पीटीआई ने भारत ए टीम के साथ ब्लोमफोंटेन में प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क किया.

उन्होंने कहा, 'हमें यहां पहुंचने पर कड़े इसोलेशन से नहीं गुजरना पड़ा था, क्योंकि हम चार्टर्ड विमान से आए थे और बायो-बबल में रह रहे थे. नए मामले पाए जाने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम ने यहां हमारे प्रतिनिधियों के साथ बैठक की'. अधिकारी ने फोन पर बताया, 'हमें कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि जहां मामले पाए गए हैं वह क्षेत्र ब्लोमफोंटेन से काफी दूर है जहां हमें अपने अगले दो मैच भी खेलने हैं'. उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार तक भारत ए टीम को बीसीसीआई से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले थे.

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है-

पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

Advertisement

दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement