Advertisement

न्यूजीलैंड के मुनरो ने बनाया टी-20 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कोलिन मुनरो ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ महज 14 गेंदों में अर्धशतक बना लिया. उनकी शानदार पारी में एक चौेके और सात छक्के शामिल हैं.

स्‍वपनल सोनल
  • ऑकलैंड,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दु‍निया में सबसे सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है. मुनरो दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

14 गेंद में पूरा किया अर्द्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मुनरो ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ महज 14 गेंदों में अर्धशतक बना लिया. उनकी शानदार पारी में एक चौक्का और सात छक्के शामिल हैं. न्यूजीलैंड की टीम में अभी तक सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड मार्टिन गुपटिल के नाम था. जो उन्होंने रविवार को ही 19 गेंदों में बनाया था.

Advertisement

युवराज ने 12 गेंदों में बनाए थे 50 रन
मुनरो से ज्यादा तेजी से सिर्फ युवराज सिंह ने अर्धशतक लगाया है. युवराज ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया था. उस मैच में युवराज ने इंग्लैंड टीम के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.

तीसरा रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम है. स्टर्लिंग नें 2012 में अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ दुबई में 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement