Advertisement

Pakistan IPL 2023: 'पाकिस्तान दौरा या IPL...', इस देश के खिलाड़ियों को खेलने से पहले मिलेगा ऑप्शन

न्यूजीलैंड को साल 2023 में पाकिस्तान का दौरा करना है. लेकिन बोर्ड ने एक फैसला किया है कि खिलाड़ियों को यहां पर ऑप्शन दिया जाएगा, क्योंकि यह दौरा आईपीएल 2023 के वक्त हो रहा है. ऐसे में अगर खिलाड़ी आईपीएल को चुनते हैं तो उन्हें दौरे से हटने का मौका दिया जाएगा.

पाकिस्तान का दौरा या फिर आईपीएल में मिलेगा ऑप्शन पाकिस्तान का दौरा या फिर आईपीएल में मिलेगा ऑप्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

सभी टीमें इस वक्त टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी हैं. कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट शुरू होने वाला है, इस बीच अगले साल का प्रोग्राम भी तय है और उस हिसाब से सभी बोर्ड अपनी तैयारियों में जुटे हैं. न्यूजीलैंड को साल 2023 में पाकिस्तान का दौरा करना है, लेकिन अब इस दौरे में ट्विस्ट आया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को ऑप्शन दिया है कि वह पाकिस्तान के दौरे या फिर इंडियन प्रीमियर लीग-2023 में से किसी एक को चुन सकेंगे. क्योंकि दोनों सीरीज़ एक ही वक्त पर हो सकते हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस ऑप्शनल रखने का फैसला किया है.

साल 2023 में न्यूजीलैंड की टीम को 13 अप्रैल से 7 मई के बीच पाकिस्तान का दौरा करना है, यहां पर कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में मैच खेले जाने हैं. जिसमें टेस्ट, टी-20 और वनडे के मुकाबले जारी हैं. अप्रैल-मई के महीने में ही आईपीएल भी होता है, ऐसे में यह सामान होना लाजिमी है. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड व्हाइट का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हमारी पूरी ताकतवर टीम ही पाकिस्तान का दौरा करेगी. लेकिन खिलाड़ियों का फैसला ही आखिरी होगा कि वह पाकिस्तान दौरे और आईपीएल 2023 में से क्या चुनते हैं. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान में अक्सर सुरक्षा का मसला रहता है, इसी वजह से लंबे वक्त से यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ था. हाल ही में कई टीमों ने यहां पर दौरा करना शुरू किया था, ऐसे में अब चीज़ें पटरी पर आने लगी हैं. लेकिन अभी भी पूरी तरह से सभी टीमें यहां का दौरा नहीं कर रही हैं. 

न्यूजीलैंड को साल 2021 में भी पाकिस्तान का दौरा करना था, जहां उसे वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन ऐन मौके पर न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द करने का फैसला किया था. अभी पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में ही है और वहां ट्राई-सीरीज़ खेल रही है. दोनों टीमें इसके बाद टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement