Advertisement

New Zealand vs Ireland T20 World Cup: न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम! आयरलैंड को हराकर तगड़ा किया नेट रनरेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड टीम ने सुपर-12 के ग्रुप-1 में अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. आयरलैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड टीम के 7 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही वह अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Getty) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Getty)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

New Zealand vs Ireland T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. उसने शुक्रवार (4 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 35 रनों से करारी शिकस्त दी है. हालांकि अब भी इस ग्रुप-1 के दो मैच बाकी है, जिसके बाद ही दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें पक्के तौर पर तय हो पाएंगी.

Advertisement

आयरलैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड टीम के 7 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही वह अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है. उसका नेट रनरेट भी बेहद शानदार है. अब उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से टक्कर मिल सकती है. यह दोनों टीमें यदि चमत्कार करते हुए बेहद ही अच्छे नेट रनरेट से मैच जीतती हैं, तब न्यूजीलैंड को बाहर कर पाएंगे. हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है.

इस वर्ल्ड कप में लगी दूसरी हैट्रिक, आयरलैंड के गेंदबाज ने कीवी प्लेयर्स को बनाया शिकार

न्यूजीलैंड ने दिया था 186 रनों का टारगेट

मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. इस दौरान ओपनर फिन एलेन (32) और डेवॉन कॉन्वे (28) ने शानदार शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने तीन नंबर पर आकर 35 बॉल पर 61 रनों की पारी खेल डाली. बीच में डेरेल मिचेल ने 21 बॉल पर 31 रन जड़ दिए. इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट पर 185 रन बना दिए.

Advertisement

आयरलैंड की ओर से गेंदबाजी में फास्ट बॉलर जोशुआ लिटल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक ली. जोशुआ ने केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सेंटनर को अपना शिकार बनाया. बता दें कि मैच में जोशुआ ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर 3 विकेट लिए.

आयरलैंड ने 35 रनों से मैच गंवाया

186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत शानदार रही थी. पॉल स्टर्लिंग ने 27 बॉल पर 37 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे ओपनर और कप्तान एंड्रयू बालबिरनी ने 25 बॉल पर 30 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. इस तरह आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. इस तरह उसने 35 रनों से मैच गंवा दिया. लोकी फर्गक्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

क्या इस जीत के बावजूद न्यूजीलैंड टीम बाहर हो सकती है?

फैन्स अब इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे हैं कि इस जीत के बाद भी क्या न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है? इसका जवाब है कि हां, कीवी टीम बाहर हो सकती है. मगर इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को अपना बाकी बचा आखिरी मैच करीब 185 रनों के अंतर से जीतना होगा. साथ ही इंग्लैंड को भी अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को करीब 128 रनों से हराना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement