
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 23 मार्च (रविवार) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने 115 रनों से बड़ी जीत हासिल की. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 221 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.2 ओवरों में 105 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 मार्च को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा.
डफी-फाउलकेस के आगे पस्त हुए PAK बल्लेबाज
इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से इरफान खान और अब्दुल समद ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. समद ने 30 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे. जबकि इरफान ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 16 बॉल पर 24 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज जैकब डफी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं जकारी फाउलकेस ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. विलियम ओरोर्के, जिमी नीशम और ईश सोढ़ी को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 220 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 20 गेंदों पर 50 रन कूट डाले. इस दौरान एलन ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी 26 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
दूसरे कीवी ओपनर टिम सेफर्ट के बल्ले से भी शानदार 44 रन निकले. सेफर्ट ने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके जड़े. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं अबरार अहमद को दो, जबकि अब्बास आफरीदी को एक सफलता हासिल हुई.
पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा नहीं रहा था और वो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. अब न्यूजीलैंड दौरे पर उसकी हालत खस्ता दिख रही है. फॉर्मेट बदला... लेकिन पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिला. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी थी.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के.