
क्राइस्टचर्च के हेगली ओवर में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपना एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम मुकाबले की पहली पारी में 95 रनों पर सिमट गई. 90 साल बाद किसी टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार 100 रनों से कम पर ऑल आउट हुई है. इसके पहले साल 1932 में दक्षिण अफ्रीकी टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 36 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी.
95 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका, हेनरी के 7 विकेट
साल 1932 के बाद गुरुवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम 90 साल के अंतराल के बाद 100 से कम पर सिमट गई. कीवी टीम इस मुकाबले में अपने 3 स्टार खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर उतरी है. रॉस टेलर बांग्लादेश सीरीज के बाद रिटायर हो गए थे, वहीं केन विलियमसन अपनी कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और ट्रेंट बोल्ट निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 23 रन देकर 7 विकेट झटके. हेनरी अपने घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी गति और साथ ही पहले सत्र में मिल रही स्विंग की मदद से छकाते नजर आए. भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाने वाले कप्तान डीन एल्गर न्यूजीलैंड के मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. एल्गर के आउट होते ही कीवी गेंदबाजों ने पारी में पकड़ बना ली और एक के बाद एक विकेट झटकते रहे.
6 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे मैट हेनरी को साथी तेज गेंदबाजों ने भी भरपूर सपोर्ट किया. टिम साउदी, नील वैग्नर और काइल जेमिसन ने लगातार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और रन नहीं निकलने दिए जिससे हेनरी अपनी पेस और मूवमेंट से 7 विकेट झटकने में कामयाब रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए जुबैर हमजा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम ने अच्छी शुरुआत कर पहले दिन से ही मुकाबले में पकड़ बना ली है.
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 116 रन बना लिए थे. मेजबान ने 21 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. हेनरी निकोल्स 37, जबकि नील वैग्नर दो रन बनाकर खेल रहे थे. निकोल्स ने डेवोन कॉनवे (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के स्कोर के पार पहुंचाया.