Advertisement

बांग्लादेशी शेरों ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया आउट

पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 266 रन का टारगेट दिया. जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 47.2 ओवर में ही 268 रन बनाकर ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.

शाकिब और महमुदुल्लाह शाकिब और महमुदुल्लाह
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन ,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 266 रन का टारगेट दिया. जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 47.2 ओवर में ही 268 रन बनाकर ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.बांग्लादेश की जीत के हीरो शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह रहे, जिन्होंने 33 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 227 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों ने सेन्चुरी भी लगाई.

Advertisement

स्कोरबोर्ड LIVE

बांग्लादेश के विकेट्स
बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर तमीम इकबाल (0) आउट हो गए. उन्हें टिम साउदी ने एलबीडब्लू कर दिया. तीसरे ओवर में टिम साउदी ने बांग्लादेश को दूसरा झटका भी दे दिया. जब उनकी बॉल पर सब्बीर रहमान (8) को ल्यूक रोन्ची ने कैच कर लिया. जल्द ही तीसरा विकेट भी गिर गया. जब 4.4 ओवर में टिम साउदी ने सौम्य सरकार (3) को एलबीडब्लू कर दिया.

मुश्फिकुर रहीम (14) आउट होने वाले चौथे बैट्समैन रहे. 11.4 ओवर में 33 रन के स्कोर पर एडम मिल्ने ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड को गुप्टिल और रोंची ने अच्छी शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 46 रन जोड़े. 39वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 201 रन था और ऐसा लग रहा था कि टीम आराम से 300 रन तक बना लेगी. लेकिन चौथा विकेट गिरते ही रनों की रफ्तार कम हो गई. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी.

Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने 57, रॉस टेलर ने 63 और नील ब्रूम ने 36 रन की इनिंग खेली. तीसरे विकेट के लिए विलियम्सन और टेलर ने सबसे ज्यादा 83 रन की पार्टनरशिप की. इसके अलावा चौथे विकेट के लिए ब्रूम और टेलर के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई.

बांग्लादेश की ओर से मोसदेक हुसैन सबसे सफल बॉलर रहे. जिन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा तस्कीन अहमद को 2 तो वहीं मुस्तफिजुर और रुबेल को 1-1 विकेट मिला.

न्यूजीलैंड के विकेट्स
पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका 7.1 ओवर में लगा, जब तस्कीन अहमद की बॉल पर ल्यूक रॉन्ची (16) मुस्तफिजुर रहमान को कैच दे बैठे. पहले विकेट के लिए तस्कीन अहमद और मार्टिन गुप्टिल ने 43 बॉल पर 46 रन की पार्टनरशिप की. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 12.5 ओवर में लगा. जब रुबेल हुसैन ने मार्टिन गुप्टिल (33) को एलबीडब्लू कर दिया.

कप्तान केन विलियम्सन आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे. जिन्हें 29.6 ओवर में 152 के स्कोर पर मोसदेक हुसैन और शाकिब ने मिलकर रन आउट कर दिया. चौथा विकेट रॉस टेलर (63) का रहा. वे 38.4 ओवर में तस्कीन अहमद की बॉल पर मुस्तफिजुर रहमान को कैच दे बैठे. इसके बाद 44वें ओवर में 1 रन के अंदर दो विकेट गिर गए. पांचवें विकेट के रूप में नील ब्रूम (36) आउट हुए. 43.1 ओवर में मोसदेक की बॉल पर तमीम ने उन्हें कैच कर लिया. टीम के स्कोर में 1 रन और जुड़ा था कि न्यूजीलैंड का छठा विकेट भी गिर गया. नए बैट्समैन के रूप में आए कोरी एंडरसन (0) को 43.3 ओवर में मोसदेक ने एलबीडब्लू कर दिया.

Advertisement

नीशाम (23) आउट होने वाले सातवें बैट्समैन रहे. जिन्हें 45.6 ओवर में 240 के स्कोर पर मोसदेक की बॉल पर मुश्फिकुर रहीम ने स्टंप कर दिया. आठवां विकेट एडम मिल्ने (7) का रहा. जिन्हें 48.3 ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement