Advertisement

WTC फाइनल: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विराट ब्रिगेड के सामने होंगे ये खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 

केन विलियमसन और विराट कोहली केन विलियमसन और विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
  • 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ एक स्पिनर को जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये खिताबी मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 

टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे. कीवी टीम ने सिर्फ एक स्पिनर को जगह दी है. अनुभवी स्पिनर मिशेल सेंटनर की टीम से छुट्टी हो गई है. स्पिनर के तौर पर सिर्फ एजाज पटेल होंगे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि जिन लोगों ने टीम को इतना कुछ दिया है, उन्हें अलविदा कहना आसान नहीं है.

Advertisement

स्टीड ने कहा कि एजबेस्टन में एजाज पटेल की प्रभावशाली आउटिंग ने उनके पक्ष में काम किया है. उन्होंने कहा कि एजबेस्टन में शानदार प्रदर्शन के बाद हम अपने विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में एजाज के साथ गए हैं और हमें विश्वास है कि वह एजेस बाउल में भी वह महत्वपूर्ण साबित होंगे.

15 सदस्यीय इस टीम में 5 तेज गेंदबाज को जगह दी गई है. न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात है कि केन विलियमसन फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. कोहनी में चोट के कारण वह टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की थी.

कीवी टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था. उसने 22 साल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती. इसके अलावा विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग की भी टीम में वापसी हुई है. वह भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. 

Advertisement


स्टीड ने कहा कि यह जोड़ी (विलियमसन और वॉटलिंग) अब अच्छी तरह से ठीक हो गई है और शुक्रवार से शुरू होने वाले फाइनल के लिए वापस लौटेगी. स्टीड ने आगे कहा कि केन और बीजे को निश्चित रूप से आराम और रिहैबिलिटेशन से फायदा हुआ है और हम उम्मीद करते हैं कि वे फिट होकर फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे.

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार:

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग और विल यंग. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement