Advertisement

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बनाए ताबड़तोड़ 99 रन, अश्विन बोले- 4 दिन लेट हो गए

न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से शिकस्त दे दी. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवन कॉनवे रहे. उन्होंने 59 गेंदों में शानदार 99 रन बनाए.

आर अश्विन (फोटो- PTI) आर अश्विन (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की जीत
  • ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से दी मात
  • डेवन कॉनवे ने बनाए शानदार 99 रन

न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से शिकस्त दे दी. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवन कॉनवे रहे. उन्होंने 59 गेंदों में शानदार 99 रन बनाए. कॉनवे की पारी पर भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि डेवन कॉनवे आप चार दिन लेट हो गए, लेकिन क्या पारी रही. 

Advertisement

आर अश्विन ने इसलिए डेवन कॉनवे को लेकर ये बात कही है, क्योंकि 18 फरवरी को आईपीएल का ऑक्शन हुआ था और इसके चार दिन बाद 22 फरवरी को उन्होंने दमदार पारी खेली. अश्विन के कहने का मतलब ये है कि अगर वो 18 फरवरी को इस पारी को खेलते तो उनको कोई खरीदार मिल जाता. 29 वर्षीय डेवन कॉनवे आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. डेवन कॉनवे ने खुद की बेस प्राइस 50 लाख रखी थी. 

मुश्किल स्थिति में बनाए रन

डेवन कॉनवे ने ये रन तब बनाए जब एक समय उनकी टीम 19 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉनवे ने 59 गेंदों में नाबाद 99 रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 184 पर पहुंचा दिया.  हालांकि, वे 99 रन पर नाबाद रहे और अपने पहले शतक से चूक गए. 

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए. 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 53 रन से हार गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच समेत कई दिग्गज खिलाड़ी असफल रहे और यही कंगारू टीम की हार का कारण बना. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement