Advertisement

90 के फेर में पड़े 9 बल्लेबाज, बन गया IPL में नया रिकॉर्ड

इसके साथ ही जोस बटलर ने आईपीएल में लगातार चौथी बार 50+ की पारी खेली.

जोस बटलर (BCCI) जोस बटलर (BCCI)
विश्व मोहन मिश्र
  • ,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

मौजूदा आईपीएल के 43वें मैच में जोस बटलर ने अपनी शानदार पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दिलाई. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 60 गेंदों की पारी में नाबाद 95 रन बनाए.

IPL: राजस्थान रॉयल्स में जान डाल रहीं गौतम की ये छोटी-छोटी पारियां

इसके साथ ही इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने आईपीएल में लगातार चौथी बार 50+ की पारी ( 67, 51, 82, 95*) खेली. उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की, जिन्होंने 2016 में इतनी ही बार लगातार 50+ की पारी खेली थी. वैसे यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं, जिन्होंने 2012 में लगातार 5 बार यह कारनामा किया था.

Advertisement

आईपीएल के 11वें सीजन में शतक की बात करें, तो अब तक तीन बल्लेबाजों (क्रिस गेल, शेन वॉटसन और ऋषभ पंत) ने शतक बनाए हैं. लेकिन, पूरे सीजन में अब तक 9 ऐसे मौके आए, जब बल्लेबाजों ने 90 रनों के आंकड़े को छुआ, जो आईपीएल के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है.

ये हैं इस बार की 'नाइंटीज', 8 बार बल्लेबाज नाबाद लौटे -

95 रन नाबाद : केएल राहुल (पंजाब) विरुद्ध राजस्थान

95 रन नाबाद : जोस बटलर (राजस्थान) विरुद्ध चेन्नई

94 रन : रोहित शर्मा (मुंबई) विरुद्ध आरसीबी

93 रन नाबाद : श्रेयस अय्यर (दिल्ली) विरुद्ध केकेआर

92 रन नाबाद : संजू सैमसन (राजस्थान) विरुद्ध आरसीबी

92 रन नाबाद : विराट कोहली (आरसीबी) विरुद्ध मुंबई इंडियंस

92 रन नाबाद : शिखर धवन (हैदराबाद) विरुद्ध दिल्ली

91 रन नाबाद : जेसन रॉय (दिल्ली) विरुद्ध मुंबई

Advertisement

90 रन नाबाद : एबी डिविलियर्स (आरसीबी) विरुद्ध दिल्ली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement