Advertisement

Nitin Patel physio: चोटिल होते भारतीय खिलाड़ियों की चिंता, द्रविड़ के कहने पर होगा ये बड़ा फेरबदल!

यह फेरबदल भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच ही किया जाएगा. फिजियो नितिन पटेल को प्रमोट करके बेंगलुरु स्थित एनसीए भेजा जाएगा...

Nitin Patel physio of Team India (Twitter) Nitin Patel physio of Team India (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • टीम इंडिया में अभी दो फिजियो मौजूद हैं
  • नितिन पटेल को एनसीए भेजा जाना तय है

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने से मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ चिंतित नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि एक बड़ा फेरबदल करने का फैसला लिया गया है. दरअसल, टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु में भेजा जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन पटेल को प्रमोट करके एनसीए भेजा जाएगा. उन्हें स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट का हेड बनाया जाना तय कर लिया गया है. यह फेरबदल भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच ही किया जाएगा.

Advertisement

मजबूत प्लेइंग-11 के साथ नहीं खेल पा रही टीम इंडिया

सूत्रों की मानें तो पटेल को एनसीए भेजने का फैसला कोच राहुल द्रविड़ के सुझाव के बाद लिया गया है. वह लगातार चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चिंतित हैं. भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों के कारण अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ नहीं खेल पा रही है. खासकर टी20 फॉर्मेट में, जबकि इसी साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है.

मौजूदा समय में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी चोटिल हैं. यह सभी चोट से उबरने के लिए एनसीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. 

बीसीसीआई ने मंगाए भर्ती के लिए नए आवेदन

क्रिकबज के मुताबिक, अगले 18 महीनों में भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप खेलना है. इनमें एक इसी साल टी20 और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने एनसीए में नितिन पटेल की जरूरत को समझा है. इसी कारण यह फैसला लिया गया. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फिजियो थैरेपिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. फिलहाल, भारतीय टीम में दो फिजियो नितिन पटेल और योगेश परमार हैं.

Advertisement

नया आवेदन मंगाने का मतलब है कि बीसीसीआई नितिन पटेल का रिप्लेसमेंट तलाश रही है. हालांकि, भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई को एक स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की भी जरूरत है. पहले इस पद पर निक वेब काम करते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement