Advertisement

KL Rahul, Delhi Capitals: केएल राहुल नहीं बनेंगे IPL 2025 में कप्तान... अक्षर पटेल को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कमान

IPL मेगा ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ टीम की कमान संभाल रहे थे. मगर अगले सीजन में दिल्ली फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी देने के मूड में नहीं है. वो अपनी टीम की कमान स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंप सकती है.

केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कमान संभाल रहे थे. केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कमान संभाल रहे थे.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

KL Rahul, Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च को होगा. मगर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान की तलाश में है. पिछले सीजन तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टीम की कमान संभाल रहे थे. मगर दिल्ली फ्रेंचाइजी और पंत अब अलग हो गए हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

Advertisement

जबकि IPL मेगा ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ टीम की कमान संभाल रहे थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल को ही दिल्ली टीम की कप्तानी मिल सकती है. 

अक्षर पटेल को मिल सकती है टीम की कप्तानी

मगर अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. ANI के मुताबिक, दिल्ली फ्रेंचाइजी केएल राहुल को कप्तानी देने के मूड में नहीं है. वो अपनी टीम की कमान स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंप सकती है. अक्षर 2019 से इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं.

इस दौरान उन्होंने बीच-बीच में कप्तान की गैरमौजूदगी में कुछ मुकाबलों में टीम की कमान भी संभाली है. अब फ्रेंचाइजी अक्षर को ही परमानेंट कप्तान बना सकती है. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने राहुल के अलावा फाफ डु प्लेसिस को भी 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी की थी. ऐसे में इन दोनों के ऊपर अक्षर को कप्तानी के लिए चुनना दिखाता है कि टीम मालिक को उन पर कितना भरोसा है.

Advertisement

फ्रेंचाइजी के मालिक भी दे चुके हैं इस बात के संकेत

बता दें कि भारतीय टीम को अगली सीरीज अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में कोई शक नहीं होना चाहिए कि दिल्ली फ्रेंचाइजी उन्हें अपना कप्तान बना दे.

हाल ही में दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल ने भी अक्षर को कमान सौंपने के संकेत दिए थे. उन्होंने ईएसपीएनक्रिइंफो से कहा था, 'कप्तानी के बारे में अभी से बात करना थोड़ी जल्दबाजी होगी. अक्षर पटेल काफी लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं. पिछले सीजन में वो उपकप्तान भी थे. इसलिए हम नहीं जानते कि यह (कप्तान) अक्षर होगा या फिर कोई और.'

दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड:

रिटेन- अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़).

खरीदे- मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement