Advertisement

IND vs NZ: वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा चिंतित नहीं हूं, क्योंकि टीम ऑटोमोड में है: विराट कोहली

A satisfied Indian captain Virat Kohli ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

A satisfied Indian captain Virat Kohli A satisfied Indian captain Virat Kohli
aajtak.in
  • माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड),
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर की हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि उनकी टीम ‘स्वचालित’ स्थिति में है और ऐसे भी 2019 वर्ल्ड कप को लेकर फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

कोहली ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड पर आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘अगर आप पिछले पांच मैचों को देखेंगे (ऑस्ट्रेलिया में दो और न्यूजीलैंड में तीन), मैंने कहा था कि हम बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान को मजबूत करना चाहते हैं और रायडू उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे आप बल्लेबाजी क्रम पर ज्यादा भरोसा करते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘दिनेश (कार्तिक) भी शानदार लय में हैं अगर हमें मध्यक्रम में बदलाव करना हुआ, तो वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. एमएस (महेंद्र सिंह धोनी) गेंद को अच्छे से हिट कर रहे हैं. पहले तीन मैचों को देखें, तो हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं.’

विराट कोहली बोले- हर टीम को हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी की दरकार होती है

आत्मविश्वास से भरे भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई की उनकी गैरमौजूदगी में टीम इस प्रदर्शन को जारी रखेगी. कोहली से पूछा गया कि क्या उनकी गैरमौजूदगी में टीम का दमखम कम होगा, तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल भी नहीं, हमारे लिए चीजें अब स्वचालित स्थिति में है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता की दमखम में कोई कमी आएगी. मैं खुश हूं की टीम का साथ तब छोड़ रहा हूं, जब हम सीरीज जीत चुके हैं. इससे मैं तनावमुक्त रहूंगा. टीम का दमखम वही रहेगा, क्योंकि यह हमारी टीम संस्कृति का हिस्सा बन गया है और जरूरी नहीं कि इसमें मुझे कुछ करना है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement