Advertisement

NZ Vs PAK T20 Series: जेम्स नीशाम का पंजा, ट‍िम स‍िफर्ट की 10 छक्कों वाली बवंडर पारी... न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से रौंदा

NZ Vs PAK 5th T20I: जेम्स नीशाम के पांच विकेट और टिम स‍िफर्ट के तूफानी 97 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. वेल‍िंगटन में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी क्रम ने सरेंडर कर द‍िया.

James Neesham (L) Tim Seifert (R) James Neesham (L) Tim Seifert (R)
aajtak.in
  • वेल‍िंगटन ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

जेम्स नीशाम के पांच विकेट के बाद टिम स‍िफर्ट ने तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की मिट्टी पलीद कर दी. स‍िफर्ट ने महज 38 गेंदों पर 10 छक्के जड़ते हुए नाबाद 97 रन बनाए और मात्र 10 ओवर में ही टारगेट हास‍िल कर ल‍िया. इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड ने पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती. न्यूजीलैंड टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी की हार ने फ‍िर से सवाल खड़े कर दिए. 

Advertisement

पाकिस्तान की बल्लेबाजी 26 मार्च को हुए मुकाबले में एक बार फिर ध्वस्त हो गई. न्यूजीलैंड टीम ने इस मुकाबले में पहले टॉस जीता और पाकिस्तानी टीम को बल्लेबाजी के ल‍िए उतार दिया.  वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में पांचवें और अंतिम टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने सलमान आगा (51) और शादाब खान (28) के अलावा पूरा बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया. जेम्स नीशाम ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए. 

इसके बाद टिम स‍िफर्ट ने नाबाद 97 रन बनाए, जिससे न्यूजीलैंड ने 129 रन के लक्ष्य को आठ विकेट और 10 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. चौथे ओवर में न्यूज़ीलैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाए. 

बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज सुफियान मुकीम ने फ‍िन एलन को आउट करके सफलता हासिल की, जिन्होंने 12 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए. अपने दूसरे ओवर में मुकीम ने फॉर्म में चल रहे मार्क चैपमैन का भी विकेट लिया. 10वें ओवर में सीफर्ट ने शादाब की गेंदों पर लगातार तीन छक्के सहित चार छक्के जड़कर रन चेज को खत्म किया. वह सिर्फ 38 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में 10 छक्के और आठ चौके शामिल थे. 

Advertisement

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), ओमैर यूसुफ, उस्मान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, मोहम्मद अली
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टिम स‍िफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तना), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सीयर्स, विलियम ओ'रूर्के

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement