Advertisement

NZ vs WI, Women T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में... अब साउथ अफ्रीका से खिताबी जंग, वेस्टइंडीज बाहर

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों में से किसी ने अब तक वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है. ऐसे में जो भी टीम फाइनल मैच जीतेगी, वो इतिहास रच देगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार (20 अगस्त) को दुबई में खेला जाएगा.

New Zealand Women Cricket Team New Zealand Women Cricket Team
aajtak.in
  • शारजाह (यूएई),
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से मात देकर फाइनल में एंट्री ली. अब फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित किया था.

न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम लगातार दूसरा फाइनल खेलेगी. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों में से किसी ने अब तक वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है. ऐसे में जो भी टीम फाइनल मैच जीतेगी, वो इतिहास रच देगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार (20 अगस्त) को दुबई में खेला जाएगा.

Advertisement

सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 129 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी. मुकाबले में कैरेबियन टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. डिएंड्रा डॉटिन ने जरूर तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा नहीं सकीं. डॉटिन ने तीन छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 33 रन बनाए. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी, लेकिन न्यूजीलैंड की पार्टटाइम बॉलर सूजी बेट्स ने सिर्फ 6 रन खर्च किए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट इडेन कार्सन ने लिए. एमेलिया केर को भी दो सफलता हाथ लगीं.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. प्लिमर ने 31 गेंदों का सामना किया और तीन चौके के अलावा एक छक्का भी लगाया. दूसरी ओपनर बैटर सूजी बेट्स ने भी 26 रनों की उपयोगी पारी खेली. इसाबेला गेज (20) और ब्रूक हालीडे भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में सफल रहीं. वेस्टइंडीज के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए. वहीं अफी फ्लेचर को दो सफलता प्राप्त हुईं.

Advertisement

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11: हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टेफनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, आलिया एलेने, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरक.

ऑस्ट्रेलिया के नाम सर्वाधिक खिताब

बांग्लादेश में राजनीत‍िक अस्थ‍िर‍ता के कारण इस बड़े टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में ट्रांसफर किया गया. महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली व‍िजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप का खि‍ताब जीता था. वहीं वेस्टइंडीज ने 2016 में ख‍िताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 85 रनों से रौंदा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement