Advertisement

AUSvsNZ: कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के अंतिम टेस्ट को जीतने उतरेगा न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के जरिए न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम क्रिकेट को अलविदा कहेंगे लेकिन उनका फोकस अपनी विदाई से ज्यादा सीरीज में वापसी पर है.

ब्रेंडन मैकुलम ब्रेंडन मैकुलम
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के जरिए न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम क्रिकेट को अलविदा कहेंगे लेकिन उनका फोकस अपनी विदाई से ज्यादा सीरीज में वापसी पर है. यह टेस्ट न्यूजीलैंड के कप्तान का 101वां और आखिरी टेस्ट होगा जो उनके घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है.

पहला टेस्ट एक पारी और 52 रन से हारने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में पीछे है. ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड से भी सिर्फ एक कदम दूर हैं. उनके विदाई मैच के साथ ही वीकएंड की वजह से स्टेडियम में बड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. टेस्ट के तीसरे दिन क्राइस्टचर्च में आए विनाशकारी भूकंप की पांचवीं बरसी है जिसमें 185 लोग मारे गए थे.

Advertisement

जज्बाती मौका होने के बावजूद मैकुलम ने कहा कि व्यवधानों को दूर रखना आसान है. उन्होंने कहा, ‘हमें टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करनी है और पूरा फोकस उसी पर होगा.’ डग ब्रेसवेल और पीटर सिडल की चोटों के कारण दोनों टीमों के गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया गया है. न्यूजीलैंड टीम ने जहां हेनरी को टीम में जगह दी है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिडल की जगह पेटिंसन को मौका दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने हरे भरे विकेट को लेकर आशंकाओं को खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का सबब है. हालात के अनुकूल खुद को ढालना अहम है. हमें पहले से पता था कि यहां हालात कैसे होंगे.

मैकुलम ने कहा, ‘विकेट पर काफी घास है और दोनों टीमों के गेंदबाजों को यह पसंद आएगा. बल्लेबाजों की राह आसान नहीं होगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement