
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अब चंद दिन बचे हुए हैं. इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर होना है. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत अकेले ही वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है.
इस वर्ल्ड कप में मेजबान भारत पर करोड़ों फैन्स की निगाहें रहेंगी, जिसकी कोशिश 12 साल बाद फिर से विश्व विजेता बनने की है. भारत ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. अबकी बार वर्ल्ड कप त्योहारों के सीजन में रहा है. इस वर्ल्ड कप के दौरान नवरात्रि, दीपावाली और छठ जैसे बड़े त्योहार पड़ने जा रहे हैं. भारतीय टीम के मुकाबलों के दिन भी त्योहारों की धूम रहने वाली है.
नवरात्रि के दौरान होंगे भारत के ये दो मुकाबले
नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. नवरात्रि की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. नवरात्रि के दौरान भारतीय टीम के कुल दो मुकाबले होंगे. 19 अक्टूबर को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. 19 अक्टूबर को नवरात्रि की पंचमी तिथि पड़ने जा रही है. फिर 22 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड का सामना करेंगी. 22 अक्टूबर को महाष्टमी पड़ता है. महाष्टमी के दिन महागौरी की पूजा की जाती है.
छठ पूजा के दिन होगा वर्ल्ड कप का फाइनल
वर्ल्ड कप के दौरान 12 नवंबर (रविवार) को भारतीय टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होना है. उस दिन दीपावली का त्योहार पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के जीतने से दीपावली की खुशी दोगुनी हो जाएगी. भारतीय टीम यदि सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो वह अपना मुकाबला 15 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. 15 नवंबर को भाई दूज का त्योहार पड़ रहा है. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाना है. 19 नवंबर को छठ पूजा (सांध्य अर्घ्य) की धूम रहेगी.
10 सालों से ICC खिताब नहीं जीत पाई है टीम इंडिया
देखा जाए तो भारतीय टीम 10 सालों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. भारत ने आखिरी ICC खिताब 2013 में जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम ने अब तक 9 ICC टूर्नामेंट खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 4 बार फाइनल और 4 बार सेमीफाइनल खेला. जबकि एक बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी.
पिछले 9 ICC टूर्नामेंट में भारत का हाल
2013 चैम्पियंस ट्रॉफी- फाइनल में इंग्लैंड को हराया
2014 टी20 वर्ल्ड कप- फाइनल में श्रीलंका से हारे
2015 वनडे वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
2016 टी20 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारे
2017 चैम्पियंस ट्रॉफी- फाइनल में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली
2019 वनडे वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2021 टेस्ट चैम्पियनशिप- फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया
2021 टी20 वर्ल्ड कप- ग्रुप स्टेज से बाहर
2022 टी20 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे
2023 टेस्ट चैम्पियनशिप- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि अबकी बार ये खिताबी सूखा जरूर खत्म होगा. भारतीय टीम को खिताब जीतने के लिए सबसे पहले ग्रुप मुकाबलों में धमाकेदार खेल दिखाना होगा. फिर सेमीफाइनल में उसे 2019 के वर्ल्ड कप वाली गलती को दोहराने से बचना होगा. फाइनल में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु