Advertisement

KL Rahul ODI World Cup 2023: केएल राहुल टीम इंडिया में आए तो खेलेंगे कहां... क्या वर्ल्ड कप का मिलेगा टिकट?

ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में लगभग दो महीने का समय बचा हुआ है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट है. ऋषभ पंत वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं, वहीं केएल राहुल भी इंजरी से जूझ रहे हैं.

KL Rahul (@Getty Images) KL Rahul (@Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में लगभग दो महीने का समय बचा हुआ है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत अकेले ही ओडीआई वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी. 

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट है. ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते काफी समय से एक्शन से दूर हैं और उनके इस विश्व कप में खेलने की तनिक भी संभावना नहीं है. ऐसे में विकेटकीपिंग स्पॉट को लेकर ईशान किशन, केएल राहुल और संजू सैमसन अपनी दावेदारी जता रहे हैं.

राहुल विकेटकीपिंग के लिए क्या होंगे फिट?

हालांकि यहां पर भी एक पेंच है. केएल राहुल को इंजरी हो रखी है और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में बताया था कि केएल राहुल ने नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है और फिलहाल स्ट्रेंथ एवं फिटनेस ड्रिल कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट है. 31 साल के राहुल आने वाले दिनों में स्किल, ताकत और कंडीशनिंग के मामले में अपनी तीव्रता को बढ़ाएंगे.

Advertisement

देखा जाए तो केएल राहुल के एशिया कप 2023 के जरिए भारतीय टीम में वापसी की संभावना जताई जा रही है. यदि केएल राहुल फिट हो जाते हैं तो वह निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप टीम का पार्ट होंगे, लेकिन सवाल यह है कि वह विकेटकीपिंग करने के लिए कितने फिट होंगे. राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान दाएं जांघ में चोट लग गई थी और फिर उनकी सर्जरी भी हुई. 

...तो संजू/ईशान को मिलेगा चांस!

राहुल विकेटकीपिंग के लिए फिट ना भी हों तब भी उन्हें बैकअप बल्लेबाज के तौर पर स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. इस स्थिति में ईशान किशन या संजू सैमसन में से कोई एक वर्ल्ड कप में विकेटकीपर का रोल निभा सकते हैं. केएल राहुल ने हालिया समय में वनडे इंटरनेशनल में पांचवें क्रम पर ही बल्लेबाजी की है और वह इसमें सफल भी रहे हैं. ऐसे में विकेटकीपिंग नहीं करने की स्थिति में राहुल को शायद ही प्लेइंग-11 में जगह मिले. यह लगभग तय है कि शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारत के टॉप-चार बल्लेबाज होंगे. गिल या श्रेयस का प्रदर्शन काफी खराब रहता है तो टीम मैनेजमेंट कॉम्बिनेशन में फेरबदल कर सकता है.

ईशान किशन का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 15 मैच, 562 रन, 43.23 एवरेज
• 1 शतक, 4 अर्धशतक, 106.64 स्ट्राइक रेट
• 59 चौके, 22 छक्के

Advertisement

केएल राहुल का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 54 मैच, 1986 रन, 45.13 एवरेज
• 5 शतक, 13 अर्धशतक, 86.57 स्ट्राइक रेट
• 152 चौके, 46 छक्के

संजू सैमसन का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 11 मैच, 330 रन, 66.00 एवरेज
• दो अर्धशतक, 104.76 स्ट्राइक रेट
• 25 चौके, 15 छक्के

विकेटकीपिंग के आंकड़ों की बात करें तो केएल राहुल ने 18 वनडे इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 22 कैच और एक स्टम्पिंग की. वहीं संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 9 श‍िकार (7 कैच और 2 स्टम्पिंग) हैं. उधर ईशान किशन ने बतौर स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर कुल 6 वनडे मैच खेलकर 4 कैच और 1 स्टम्प किए. बैटिंग और विकेटकीपिंग के आकंड़ों से पता चलता है कि केएल राहुल यदि पूरी तरह फिट होते हैं तो वो ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement