Advertisement

लंदन में एक ही दिन दो मैदानों पर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

उसी दिन शाम साढ़े छह बजे भारतीय हॉकी टीम अपने चिरप्रतिद्वंद्वी को टक्कर देगी. दरअसल, हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( वर्ल्ड कप क्वालिफायर) में भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत होगी.

भारत-पाक मुकाबला भारत-पाक मुकाबला
विश्व मोहन मिश्र
  • बर्मिंघम,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

कयासों का सिलसिला खत्म हुआ. आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के खिताबी दौर का समय आ गया. भारत और पाकिस्तान के बीच 18 जून को यह रोमांचक फाइनल खेला जाएगा. और सबसे बढ़कर उस दिन लंदन में दो मैदानों पर भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. उसी दिन शाम साढ़े छह बजे भारतीय हॉकी टीम अपने चिरप्रतिद्वंद्वी को टक्कर देगी. दरअसल, हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( वर्ल्ड कप क्वालिफायर) में भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत होगी.

Advertisement

पहला सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत हासिल कर पाकिस्तान की टीम पहले ही फाइनल में अपना स्थान बना चुकी है. वह चैंपिंयंस ट्रॉफी में पहली बार फाइनल में पहुंची है. वैसे 1999 के बाद वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे) के फाइनल में पहुंची है. उधर, टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार फाइनल में पहुंची है.

हॉकी की बात करें तो, हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( 2018 हॉकी वर्ल्ड कप क्वालिफायर) में भारत और पाकिस्तान एक ही पूल-बी में हैं. उनके अलावा इस पूल में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और कनाडा की टीमें हैं. प्रतियोगिता के यह सेमीफाइनल 2018 के वर्ल्ड कप हॉकी का क्वालिफायर भी हैं. वर्ल्ड कप में 10 टॉप टीमों के अलावा मेजबान और पांच कॉन्टिनेंटल चैंपियन टीमें भाग लेंगी. अगले साल होने वाले इस वर्ल्ड कप हॉकी (24 नवंबर से 16 दिसंबर 2018) का मेजबान भारत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement