Advertisement

Attack on Sri Lanka Cricket Team: जब पाकिस्तान में हुआ आतंकियों का खूनी खेल... बस ड्राइवर की होशियारी से बची थी ये क्रिकेट टीम

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम की बस पर 2009 में आतंकी हमला हुआ था. खिलाड़ियों को स्टेडियम से एयरलिफ्ट किया था. पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम की बस पर 2009 में आतंकी हमला हुआ था. खिलाड़ियों को स्टेडियम से एयरलिफ्ट किया था.
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Terrosist Attack on Sri Lanka Cricket Team: आज 3 मार्च है... यह वो तारीख है, जिसे पाकिस्तान और श्रीलंका के क्रिकेट फैन्स काले दिन के रूप में याद रखते हैं. 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. मगर उन्हें क्या पता था कि आतंकियों का प्लान कुछ और ही है. इस दिन आतंकियों ने लाहौर की सड़कों पर खूनी खेल खेला था.

Advertisement

इसमें उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को निशाना बनाया था. वो तो शुक्र है कि टीम के किसी भी खिलाड़ी को कुछ हुआ नहीं. श्रीलंकाई टीम के बस ड्राइवर ने बहादुरी दिखाई और खिलाड़ियों को सुरक्षित बचा लिया. हालांकि कुछ प्लेयर्स को हल्की चोटें जरूर आईं. इस खूनी खेल में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी.

हमले के बाद परिवार के साथ श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान.

इस आतंकी हमले के बाद दुनियाभर की सभी टीमों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. हालांकि अब सब कुछ पटरी पर लौट आया है. पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तान में 1996 के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है.

टूर्नामेंट अब नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 टीमें खेल रही हैं, जिनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. यह टीमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हैं.

Advertisement

हालांकि इस चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी आतंकी खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो (PIB) ने एक अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने कथित तौर पर पाकिस्तान में मैच देखने आए विदेशियों को निशाना बनाने का प्लान बनाया है.

हमले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को स्टेडियम से एयरलिफ्ट कर एयरपोर्ट पहुंचाया गया था.

लाहौर में हुआ था श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला

मगर आज हम श्रीलंकाई टीम पर हुए उस हमले की विस्तार से बात करेंगे जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. दरअसल, श्रीलंकाई टीम 2009 की शुरुआत में पाकिस्तान के दौरे पर थी. दोनों टीमों को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी. सीरीज का पहला मैच 21 से 25 फरवरी तक कराची में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. दूसरा मैच लाहौर में 1 मार्च से 5 मार्च तक खेला जाना था, लेकिन इसी दौरान श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हो गया.

लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था. हमले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे.

Advertisement

हमले में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान बस को मेहर मोहम्मद खलील नाम का ड्राइवर चला रहा था. खलील की सूझबूझ ने पूरी टीम को मौत के मुंह से निकाल दिया था. वह भारी गोलीबारी के बीच लगातार चलाकर स्टेडियम तक पहुंच गया. हमले के बाद श्रीलंका की टीम दौरा बीच में छोड़कर घर लौट आई थी.

बस ड्राइवर मेहर मोहम्मद खलील.

आखिरकार खलील ने 20 मिनट के अंदर बस को गद्दाफी स्टेडियम में लगा दिया. इस तरह खलील की बहादुरी से खिलाड़ियों की जान बच पाई. हमले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को स्टेडियम से एयरलिफ्ट कर एयरपोर्ट पहुंचाया गया था. खलील को श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था.

आतंकियों ने सबसे पहले बस को ही निशाना बनाया. पहले गोलियां चलाईं फिर रॉकेट भी दागा. लेकिन निशाना चूक गया. बस पर हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया गया, लेकिन ग्रेनेड फटने के पहले बस उसके ऊपर से गुजर कर पार हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement