
किसी फर्स्ट क्लास क्रिकेट (प्रथम श्रेणी क्रिकेट) मैच में एक ही बल्लेबाज के दो दोहरे शतक. यह कीर्तिमान निश्चित तौर पर चौंकाता है. लगभग 200 साल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में ऐसा अब तक महज दो बार हुआ है. 86 साल पहले यानी साल 1938 में आज ही (15 जुलाई) के दिन पहली बार ऐसा करनामा हुआ था.
तब इंग्लैंड के बल्लेबाज आर्थर फैग ने केंट की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच में दो दोहरे शतक जड़े थे. कोलचेस्टर में हुए मैच में फैग ने 244 और नाबाद 202* रनों की पारियां खेली थीं. खास बात यह है कि फैग ने पहली पारी में अपने 244 रन शुरुआती दिन के खेल के दौरान पांच घंटे में ही बना दिए थे. इस दौरान उन्होंने लंच से पहले ही शतक पूरा कर लिया था.
इंग्लैंड के लिए फैग का निराशाजनक प्रदर्शन
आर्थर फैग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया, लेकिन वो इंग्लैंड के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. फैग ने 5 टेस्ट मैचों में 18.75 की खराब औसत से 150 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 39 रहा. फैग ने कुल मिलाकर 435 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 36.05 के एवरेज से 27291 रन दर्ज हैं.
फैग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58 शतक और 128 अर्धशतक लगाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फैग का बेस्ट स्कोर नाबाद 269 रन रहा. फैग ने आगे चलकर अंपायरिंग को अपना करियर बनाया. इस दौरान फैग ने 18 टेस्ट और 7 ओडीआई मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई. 13 सितंबर 1977 को फैग ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
...फिर इस श्रीलंकाई ने दोहराया ये कारनामा
इस कारनामे को 3 फरवरी 2019 को कोलंबो में दोहराया गया. तब श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक जड़ दिए. एंजेलो परेरा ने प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ पहली पारी में 201 रन (203 गेंदों में) बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 231 रन (268 गेंदों में) निकले.
वैसे आर्थर फैग की तरह एंजेलो परेरा का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन फीका रहा है. 34 साल के परेरा ने श्रीलंका की ओर से अब तक 6 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 52 और टी20 इंटरनेशनल में 59 रन बनाए. परेरा के पास 107 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है. जिनमें उन्होंने अब तक 48.08 की औसत से 7597 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में परेरा ने 20 शतक और 37 अर्धशतक जड़े.