Advertisement

... जब फिंच के बल्ले से दहला हरारे, बाल-बाल बचा था क्रिस गेल का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज एरॉन फिंच के लिए आज का दिन बेहद खास है. उन्होंने 3 जुलाई 2018 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर अपने बल्ले से धूम मचाई थी

Australian Aaron Finch (Twitter) Australian Aaron Finch (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के लिए आज का दिन बेहद खास है. उन्होंने दो साल पहले यानी 3 जुलाई 2018 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर अपने बल्ले से धूम मचाई थी. फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उनकी इस जोरदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 229/2 रन बनाए थे. जवाब में जिम्बाब्वे ने 129/9 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों से जोरदार जीत हासिल की.

Advertisement

मजे की बात है कि फिंच ने तब अपना ही 156 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में बनाया था. फिंच ने टी-20 ट्राई सीरीज मुकाबले में मेजबान टीम के गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ाए. उन्होंने 76 गेंदों की पारी में 10 छक्के और 16 ताबड़तोड़ चौके जड़े थे.

ऐसी रही फिंच की पारी

50 रन 22 गेंदों में (6 x 4, 3 x 6)

100 रन 50 गेंदों में (10 x 4, 5 x 6)

150 रन 69 गेंदों में (15 x 4, 8 x 6)

172 रन 76 गेंदों में (16 x 4, 10 x 6)

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतारा. इसके बाद तो फिंच ने रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने डार्सी शॉर्ट (46 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की. टी-20 इंटरनेशनल में तब पहली बार 200 या इससे ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली थी. इसके बाद से अब तक (2019 में) और दो बार 200 या इसके अधिक रनों की साझेदारी हुई है.

Advertisement

एरॉन फिंच

टी-20 इंटरनेशनलः सबसे बड़ी पारी, टॉप-3

172 एरॉन फिंच vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2018

162* हजरतुल्लाह जाजई vs आयरलैंड, देहरादून, 2019

156 एरॉन फिंच vs इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2013

ये भी पढ़ें ... टेस्ट क्रिकेट का पहला रन, पहला शतक, रिकॉर्ड बुक का 'बादशाह' यह बल्लेबाज

टूटने से बचा गेल का रिकॉर्ड

एरॉन फिंच ने 4 रन और बना लिये होते, तो वह ओवरऑल टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ने 2013 में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी.

सभी टी-20 में सबसे बड़ी पारी

175* रन- क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013

172 रन- एरॉन फिंच vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2018

162* रन- हेमिल्टन मसाकाद्जा vs ईगल्स, बुलावायो, 2016

162* रन- हजरतुल्लाह जाजई vs आयरलैंड, देहरादून, 2019

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement