Advertisement

... जब युवराज ने फ्लिंटॉफ के भद्दे इशारे का ऐसे लिया था बदला, बना डाला ये 'महा रिकॉर्ड'

ठीक 13 साल पहले आज ही के दिन 19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने इतिहास रचा था. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे.

Yuvraj Singh hit 6 sixes off Stuart Broad (Reuters) Yuvraj Singh hit 6 sixes off Stuart Broad (Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • युवराज सिंह ने 13 साल पहले की थी करिश्माई बल्लेबाजी
  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बनाया निशाना
  • युवराज ने एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर उड़ाए छक्के

ठीक 13 साल पहले आज ही के दिन 19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने इतिहास रचा था. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफ्रीकी धुरंधर हर्शल गिब्स के बाद एक ओवर में छह छक्के मारने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने थे.

Advertisement

...  ब्रॉड के एक ओवर में ताबड़तोड़ 6 छक्के

टी-20 वर्ल्ड कप के 21 मैच में भारत की पारी का 18वां ओवर जारी था, एंड्रयू फ्लिंटॉफ गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी युवराज के साथ कहा सुनी हो गई थी. दरअसल, फ्लिंटॉफ ने युवराज की तरफ भद्दे इशारे किए थे, लेकिन उसका खामियाजा ब्रॉड को भुगतना पड़ा. 19वें ओवर में युवराज ने ब्रॉड की सभी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवी को बस देखते रहे.

12 गेंदों में फिफ्टी, इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड

युवराज ने सिर्फ12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रिकॉर्ड है. युवी ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके मारे. युवी की पारी के दम पर ही भारत ने उस मैच में 218/4 रनों का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 18 रनों से मात दी थी. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें.. 1 ओवर में 6 छक्के, जानिए अब तक कितनी बार हुआ ऐसा

सिर्फ टी20 की बात करें, तो क्रिस गेल ने 2016 में बिग बैश लीग में 12 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी, लेकिन टी20 इंटरनेशन में यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. 

युवराज ने संन्यास से वापसी का फैसला किया, BCCI अध्यक्ष को लिखा

स्टुअर्ट ब्रॉड का वर्षों बाद आया रिएक्शन

युवराज के क्रिकेट से संन्यास के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा, 'युवी ने मुझे 6 छक्के जड़कर गेंदबाज बना दिया. जिस वक्त उन्होंने मुझे 6 छक्के मारे थे, उस वक्त मैं 21 साल का था. डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं था. इस मैच में युवराज गेंद को बहुत अच्छी तरह हिट कर रहे थे. उस दिन स्लोअर-यॉर्कर कोई भी डिलिवरी मेरा साथ नहीं दे रही थी.'

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement