Advertisement

Kapil Dev: कपिल देव की वो तूफानी पारी... जिसे दुनिया नहीं देख पाई लेकिन उसने गेम बदल दिया

कपिल देव ने साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. कपिल का यह शतक उनकी शानदार नेतृत्व क्षमता का उदाहरण था, क्योंकि एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज को फाइनल में मात देकर विश्व कप चैम्पियन बन गई.

कपिल देव (@Getty) कपिल देव (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन (18 जून) बेहद खास है. 40 साल पहले इसी दिन कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक था. यही नहीं, यह उस वक्त वनडे इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी भी थी. 

Advertisement

17 रनों पर गिर गए थे 5 विकेट...

इंग्लैंड के टनब्रिज वेल्स में खेले गए उस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि कप्तान कपिल देव के इस फैसले पर टॉप आर्डर ने पानी फेर दिया. सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत की सलामी जोड़ी तो बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गई. विकेटों का गिरना जारी रहा. मोहिंदर अमरनाथ (5), संदीप पाटिल (1) और यशपाल शर्मा (9) ने सस्ते में विकेट गंवाए. यानी 17 रनों पर 5 विकेट खोकर भारतीय टीम मुश्किल में थी.

... फिर कपिल देव ने कर दिया चमत्कार

इसके बाद जो भी हुआ वह इतिहास बन गया. कपिल देव ने रोजर बिन्नी (22) के साथ 60, मदन लाल (17) के साथ 62 और सैयद किरमानी (नाबाद 24) के साथ 126 रनों की नाबाद साझेदारी कर 60 ओवरों की पारी में भारत को 266/8 के स्कोर पर पहुंचा दिया. कपिल देव ने 138 गेंदों का सामना करते हुए ये 175 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के जड़े.

Advertisement

कपिल की शतकीय पारी से भारत ने 266 रनों का स्कोर बनाया, जो जिम्बाब्वे के लिए काफी ज्यादा साबित हुआ. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 57 ओवरों में 235 रनों पर सिमट गई और भारत ने 31 रनों से जीत हासिल की. जिम्बाब्वे के लिए केविन कुरेन ही संघर्ष कर पाए और उन्होंने 73 रनों की पारी खेली. कपिल का शतक उनकी शानदार नेतृत्व क्षमता का उदाहरण था, क्योंकि एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज को फाइनल में मात देकर विश्व कप चैम्पियन बन गई.

क्लिक करें- इस इंग्लिश क्रिकेटर के आगे सचिन-ब्रैडमैन सब फेल, बनाए 199 शतक और 61 हजार से ज्यादा रन

विव रिचर्ड्स ने तोड़ा था कपिल का रिकॉर्ड

कपिल देव ने उस इनिंग्स के दौरान वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. कपिल से पहले न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने 1975 में 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि, कपिल देव का रिकॉर्ड भी ज्यादा वक्त नहीं चला और अगले ही साल 1984 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 189 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि अब वनडे में कई दोहरे शतक बन चुके हैं, जिसकी शुरुआत सचिन तेंदुलकर के बल्ले से साल 2010 में हुई. वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (264) के नाम है.

Advertisement

मैच का नहीं हो पाया था लाइव टेलीकास्ट

कपिल देव की इस पारी का लुत्फ टनब्रिज वेल्स के नेविल मैदान में मौजूद दर्शक ही उठा सके क्योंकि बीबीसी टेक्नीशियन हड़ताल पर थे, जिससे इस मैच का टीवी पर प्रसारण नहीं हो पाया था. उनकी उस पारी को याद कर आज भी फैंस रोमांचित हो उठते हैं. कहा जाए तो कपिल देव की उस पारी में भारतीय क्रिकेट और गेम को दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement