
क्रिकेट इतिहास में आज (28 मार्च) का दिन काफी खास है. 68 साल पहले यानी 28 मार्च 1955 को लेन हटन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा था. तब ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 26 रनों पर ढेर कर दिया था. यह टेस्ट क्रिकेट में अब भी किसी टीम का न्यूनतम स्कोर है.
इंग्लैंड की टीम ने दौरे का शानदार आगाज करते हुए डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसके चलते उसके हौसले बुलंद थे. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में भी अच्छी शुरुआत करते हुए पहली पारी में न्यूजीलैंड को 200 रनों पर ऑलआउट किया. पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए जॉन रीड ने 73 और बर्ट सटक्लिफ ने 49 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से ब्रायन स्टैथम (4 विकेट) और बॉब एपलयार्ड (4 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया था.
जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए कप्तान लेन हटन ने 53 और पीटर मे ने 48 रनों की पारियां खेली थीं. चूंकि इंग्लैंड के पास सिर्फ 46 रनों की बढ़त थी, ऐसे में शायद ही किसी फैन्स ने सोचा होगा कि न्यूजीलैंड को यह मुकाबला पारी और 20 रनों के अंतर से गंवाना पड़ेगा.
क्लिक करें- धोनी की कप्तानी, स्टोक्स का धमाल... IPL में इस बार चेन्नई को रोकना होगा मुश्किल!
मगर खेल के तीसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया कि कीवी टीम 27 ओवर्स में मात्र 26 रनों पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की सबसे बड़ी साझेदारी छह विकेट के लिए रही, वो भी सिर्फ 8 रनों की. कीवी कप्तान ज्योफ रैबोन (7) ने हैरी केव (5) के साथ मिलकर पारी की यह सबसे बड़ी साझेदारी की थी.
चार बल्लेबाज 0 पर हुए थे आउट
न्यूजीलैंड की ओर से बर्ट सटक्लिफ (11) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. चार कीवी बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके, वहीं तीन बल्लेबाजों ने एक-एक रन स्कोर किया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों बॉब एपलयार्ड (4 विकेट) और ब्रायन स्टैथम (3 विकेट) के आगे कीवी टीम के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए.
न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था. साउथ अफ्रीकी टीम साल 1924 और साल 1896 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 30 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. आपको बता दें कि भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर 36 रन है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में एडिलेड में आयोजित डे-नाइट टेस्ट मैच में बनाया था.
टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर:
26 रन, न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1955, ऑकलैंड)
30 रन, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1896, पोर्ट एलिजाबेथ)
30 रन, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1924, बर्मिंघम)
35 रन, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1899, केपटाउन)