Advertisement

Shortest Test Match: आज के दिन खेला गया था क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, खौफ में करना पड़ा था रद्द

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जमैका के सबीना पार्क में साल 1998 में ऐसा टेस्ट मैच खेला गया था, जो अब भी फैन्स के जेहन में होगा. वह मुकाबला 10.1 ओवरों के बाद ही रद्द करना पड़ा. पहले ही दिन टेेेस्ट मैच को रद्द करने की वजह खतरनाक पिच थी. पिच इतनी खराब थी कि इंग्लिश टीम केे फिजियो खिलाड़ियों का इलाज करने बार-बार मैदान पर आ रहे थेे.

एलेक स्टीवर्ट का इलाज करते फिजियो एलेक स्टीवर्ट का इलाज करते फिजियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

क्रिकेट के इतिहास में कई रोमांचक टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान काफी मुकाबलों का नतीजा निकला, वहीं कई सारे मैच बेनतीजा भी रहे. वहीं दो मौके तो ऐसे भी आए जब मुकाबला टाई पर छूट गया. लेकिन, साल 1998 में आज (29 जनवरी) के दिन एक ऐसा टेस्ट मैच खेला जाएगा जो फैन्स के जेहन में अब भी होगा. उस टेस्ट मैच में सिर्फ 10.1 ओवरों का ही खेल हो पाया और उसके बाद मुकाबले को समाप्त कर दिया.

Advertisement

इंग्लैंड-विंडीज के बीच था वह टेस्ट मैच

जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वह टेस्ट मैच खेला गया था. उस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान माइक एथर्टन थे, वहीं ब्रायन लारा के कंधों पर विंडीज टीम की जिम्मेदारी थी. टेस्ट मैच को 61 लीगल गेंदों के बाद ही पहले ही दिन रद्द करने की वजह खतरनाक पिच थी. टेस्ट क्रिकेट के सालों पुराने इतिहास में यह पहला मौका था जब खराब पिच के कारण मैच को समाप्त करना पड़ा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे छोटा टेस्ट लगभग 66 मिनट तक चला.

उस मुकाबले की तरफ जाएं तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मैच शुरू होते ही कैरेबियाई गेंदबाजों कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श ने अपनी गेंदों से कहर बरपाना शुरू कर दिया. दोनों गेंदबाजों की गेंदें पिच पर टप्पा खाने के बाद अंग्रेज बल्लेबाजों को जा लग रही थीं. इसके पीछे की मुख्य वजह पिच पर पहले से मौजूद दरारें थीं.

Advertisement

पिच का फायदा उठाते हुए कर्टनी वॉल्श ने तीसरे ओवर की दो लगातार गेंदों पर इंग्लिश कप्तान माइक एथर्टन और मार्क बुचर को आउट कर दिया. बुचर के आउट होने के बाद जब नासिर हुसैन क्रीज पर आए, तो इंग्लिश ओपनर स्टीवर्ट ने उनसे कहा, 'आज शनिवार है, आठ बज गए हैं, यह लॉटरी है.' पारी के आठवें ओवर में नासिर हुसैन भी कर्टली एम्ब्रोस की गेंद पर चलते बने.

अजीबोगरीब तरीके से उछाल लेती गेंदों के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज बुरी तरह घबराए हुए थे. इंग्लिश टीम के फिजियो वायने मोर्टन छह बार मैदान पर खिलाड़ियों का इलाज करने मैदान पर आ चुके थे. आखिरकार 11वें ओवर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद माइक एथर्टन अंपायरों के पास गए और कहा कि मैच जारी रखना किसी जोक से कम नहीं होगा. इसके बाद अंपायरों स्टीव बकनर ने श्रीनिवास वेंकटराघवन ने काफी देर तक चर्चा करने के बाद खेल को रद्द कर दिया. मैच समाप्ति के समय इंग्लैंड ने तीन विकेट 17 रन बनाए. ओपनर एलेक स्टीवर्ट 9 और ग्राहम थोर्पे 0 रन पर नाबाद रहे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement