Advertisement

INDvsWI: तीसरे टेस्ट में लड़खड़ाया टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर, अश्विन बने संकटमोचक

जब एक छोर से टीम इंडिया के बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, तब एक बार फिर आर अश्विन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और वेस्टइंडीज गेंदबाजों का डटकर सामना किया.

आर अश्विन आर अश्विन
अमित रायकवार/IANS
  • सेंट लूसिया,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजो की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने सरेंडर कर दिया. भारत के 4 विकेट महज 87 रन पर ही गिर गए. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा.

भारतीय पारी की शुरूआत केएल राहुल और शिखर धवन ने की. राहुल के 50 रन को छोड़ दें, तो बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. शिखर धवन 1, विराट कोहली 3, रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन ही बना सके. अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

अश्विन ने पारी को संभाला
जब एक छोर से टीम इंडिया के बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, तब एक बार फिर आर अश्विन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और वेस्टइंडीज गेंदबाजों का डटकर सामना किया. अश्विन ने पहले पांचवें विकेट के लिए रहाणे के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी, और टीम इंडिया संकट से उबारा. लेकिन कुछ ही देर बाद राहणे भी चलते बने.

अश्विन और साहा के बीच हुई मजबूत साझेदारी
रहाणे के आउट होते ही एक बार अश्विन पर दबाव आ गया और ऐसा लगने लगा टीम इंडिया इन झटकों से उबर नहीं पाएगी. लेकिन अश्विन और साहा ने धैर्य बनाए रखा और विंडीज गेंदबाजों को संभलकर खेलते रहे. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रनों की साझेदारी और टीम इंडिया को मुश्किल ने निकाला. खेल के पहले दिन भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन रहा.

Advertisement

अश्विन की शानदार बल्लेबाजी
पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले आर अश्विन 75 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और रिद्दिमान साहा 46 के स्कोर पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम शुरुआती झटकों से उबरकर चुकी है, अब खेल के दूसरे दिन स्कोर को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी, और खेल प्रेमियों को आर अश्विन के दूसरे शतक का इंतजार रहेगा. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन 113 रनों की पारी खेली थी.

वेस्टइंडीज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ और चेस ने दो-दो विकेट हासिल किए. जबकि गाब्रिएल को एक विकेट मिला. चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement