
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से इंटरनेशनल सेंचुरी निकले हुए एक लंबा समय हो गया है. कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अब पूर्व कप्तान कोहली के बचाव में उतर आए हैं. कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले और तीसरे वनडे में हाफ सेंचुरी जड़ी थी, लेकिन वह शतक से चूक गए थे. केपटाउन टेस्ट में भी विराट पहली पारी में 79 रन पर आउट हो गए थे.
... विराट के बचाव में मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा, 'अगर विराट ने शतक नहीं लगाया तो क्या हुआ, एक शतक यह नहीं बताता है कि वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं. और ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं.... उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई हैं. टीम के लिए किए गए 50-60 रन भी अगर अहम साबित हो रहे हैं तो वह बेहतर माना जाना चाहिए. इसमें शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.'
'विराट कोहली हैं गेंदबाजों के कप्तान'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट में 14 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी ने विराट कोहली की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'कोहली की ऊर्जा टीम को और बेहतर करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती है, वह गेंदबाजों के कप्तान हैं और हमेशा हमें अपने खेल को खुलकर खेलने का मौका देते थे. वह हमेशा हमसे हमारी राय लेते थे और विकल्पों पर चर्चा करते थे.' दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
टीम इडिया को अब बतौर बल्लेबाज विराट कोहली से एक बार फिर से अपने पुराने खेल में वापसी की उम्मीद है. विराट के पास अब कप्तानी का अतिरिक्त दबाव भी नहीं है. ऐसे में सभी फैंस जल्द ही विराट कोहली के बल्ले से 71वां शतक देखना चाहेंगे.