Advertisement

Padma Awards Announced: रोहन बोपन्ना समेत इन 7 एथलीट्स को मिलेगा पद्म पुरस्कार... देखिए पूरी लिस्ट

Padma Awards Announced, Rohan Bopanna: गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत इस बार खेल जगत से 7 एथलीट्स को पद्म श्री सम्मान मिलेगा. इनमें क्रिकेटर्स, बॉक्सिंग और हॉकी समेत कई बड़े खेलों को शामिल नहीं किया गया है.

टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना. टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

Padma Awards Announced, Rohan Bopanna: गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरुवार (25 जनवरी) को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत इस बार खेल जगत से 7 एथलीट्स को पद्म श्री सम्मान मिलेगा. इनमें क्रिकेटर्स, बॉक्सिंग और हॉकी समेत कई बड़े खेलों को शामिल नहीं किया गया है. 

बता दें कि इस साल 5 को पद्मविभूषण, 17 को पद्मभूषण और 110 को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान किया है. खेलों में टेनिस के स्टार प्लेयर रोहन बोपन्ना समेत 7 एथलीट्स को पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है. इनके अलावा खेल के क्षेत्र से किसी भी दिग्गज को इस बार पद्मविभूषण और पद्मभूषण के लिए नहीं चुना गया.

Advertisement

पद्म पुरस्कारों का ऐलान, वेंकैया नायडू समेत 5 हस्तियों को पद्म विभूषण, राम नाईक- मिथुन को मिला पद्म भूषण, देखें लिस्ट

खिलाड़ी खेल राज्य
रोहन बोपन्ना टेनिस कर्नाटक
जोशना चिनप्पा स्क्वैश तमिलनाडु
उदय विश्वनाथ देशपांडे मलखम्ब महाराष्ट्र
गौरव खन्ना पैरा बैडमिंटन यूपी
सतेंद्र सिंह लोहिया तैराकी एमपी
पूर्णिमा महतो तीरंदाजी झारखंड
हरबिंदर सिंह पैरालंपिक तीरंदाजी दिल्ली

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे बोपन्ना

बता दें कि रोहन बोपन्ना इस समय ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खेल रहे हैं. इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है. दरअसल, बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन्स डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है. बोपन्ना का यह ओवरऑल तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल हैं.

फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं बोपन्ना

रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन (French Open 2017 Doubles Winner) का ख‍िताब जीत चुके हैं. तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, [12-10] से हराया था.

Advertisement

वहीं मेन्स डब्ल्स के फ्रेंच ओपन में बोपन्ना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2022 में रहा था, तब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं वो विम्बलडन में 2013, 2015, 2023 में सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement