Advertisement

PAK vs AUS 2nd ODI: हारिस के 'पंजे' के बाद अयूब का तूफान... पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को धो डाला

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में धमाकेदार जीत हासिल की. पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Saim Ayub (Getty Images) Saim Ayub (Getty Images)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर (शुक्रवार) को एडिलेड ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 26.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा.

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने सिर्फ 71 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे. दूसरे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने भी नाबाद 64 रनों का योगदान दिया. शफीक ने 69 गेंदों की पारी में 4 चौके और तीन छक्के लगाए. अयूब और शफीक के बीच 137 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. बाबर आजम 15 रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इकलौता विकेट एडम जाम्पा ने लिया.

हारिस के पांच विकेट ने किया ऑस्ट्रेलिया को ढेर

इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 26.3 ओवरों में महज 163 रनों पर ढेर हो गई. मुकाबले में कंगारू टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. अनुभवी बैटर स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 19 और जोश इंग्लिस ने 18 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं बाएं हाथ के फास्ट बॉलर शाहीन आफरीदी को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं. 

Advertisement

तेज गेंदबाजों नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को भी एक-एक विकेट मिला. यानी पाकिस्तान की ओर से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 87 रन था, लेकिन यहां से कंगारू बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गए. हारिस रऊफ की फास्ट बॉलिंग ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज झेल नहीं पाए.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement