Advertisement

PAK vs AUS Karachi Test: जब पाकिस्तान के खिलाफ बीच मैच में पिच पर हथौड़ा चलाने लगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, Video

पैट कमिंस को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को सीरीज में 4-0 से करारी मात दी थी.

Pat Cummins (twitter) Pat Cummins (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच कराची टेस्ट
  • पैट कमिंस का वीडियो हो रहा है वायरल

PAK vs AUS Karachi Test: पैंट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे आई हुई है. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच कराची में  दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. पहला मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने पर है.

वैसे, मुकाबले के चौथे दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान पिच की सतह पर कुछ दरार आ गए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ग्राउंड स्टाफ की भूमिका निभाते हैं हथौड़े से पिच की मरम्मत करने लगे.

Advertisement

वैसे, कमिंस कुछ ज्यादा ही पिच को हथौड़े से पीट रहे थे. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की. सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 506 रनोंं का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 97 रन बनाकर घोषित कर दी थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 408 रनोंं की बड़ी बढ़त मिली थी. जिसके चलते पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 506 रनोंं का लक्ष्य मिला है. चौथी पारी में दौ सौ रन बनाने में टीमों को कठिनाई पेश आती हैं, लेकिन पाकिस्तान ने इस टारगेट का पीछा करते हुए काफी जज्बा दिखाया है.

चौथे दिन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी दो विकेट पर 192 रन बना लिए थे. ऐसे में मेजबान टीम को टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए अब 314 रनों की आवश्यकता है. खेल समाप्त होने तक बाबर आजम 102 और अब्दुल्लाह शफीक 71 रन बनाकर खेल रहे थे. बाबर ने सलामी बल्लेबाज शफीक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अबतक 171 रनोंं की नाबाद साझेदारी की है.

Advertisement

एशेज से पहले बने थे कप्तान

पैट कमिंस को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से करारी मात दी थी. अब पैट कमिंस पर अपनी टीम‌ को कराची टेस्ट मैच के आखिरी दिन महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाने का जिम्मा होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement