Advertisement

PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ का कमाल... तेंदुलकर-सहवाग को इस मामले में पीछे छोड़ा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब स्मिथ ने अपनी 150वीं टेस्ट पारी के बाद एक खास रिकॉर्ड बनाया है.

Steve Smith (getty) Steve Smith (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-PAK के बीच लाहौर में तीसरा टेस्ट
  • स्टीव स्मिथ ने बनाया एक खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के मौजूदा टेस्ट सीरीज में टच में दिखाई दिए हैं. स्मिथ ने तीन टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक बनाए हैं. स्मिथ ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में 78 रनों के साथ पाकिस्तान दौरे की शुरुआत की और इसके बाद कराची में 72 रनों की पारी खेली. ये दोनों मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.

Advertisement

इसके बाद लाहौर टेस्ट के पहले दिन स्मिथ ने 59 रन बनाकर एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की. भले ही स्मिथ ने तीनों मौकों पर अर्द्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए, लेकिन वह अब तक खेली गई प्रत्येक पारी में काफी आश्वस्त दिखे हैं. 59 रनों की अपनी पारी के दौरान स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ अब 150 टेस्ट इनिंग्स के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने कुमार संगकारा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ के नाम 150 टेस्ट इनिंग्स के बाद 7993 रन हो गए हैं.

कुमार संगकारा ने 150 टेस्ट इनिंग्स के बाद 7913 रन बनाए थे, जो अब दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं. इसके बाद तेंदुलकर (7869), सहवाग (7694) और द्रविड़ (7680) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. वैसे स्मिथ 8000 टेस्ट रन से महज सात रन दूर है.

Advertisement

ख्वाजा ने स्मिथ की तारीफ की

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने स्मिथ को लेकर कहा, 'मैं समझता हूं कि उन्होंने आज वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. वह सॉलिड थे. उनका बल्ला पैड में जाकर फंस गया. आप स्टीव स्मिथ के खिलाफ ऐसी गेंद फेंकते हैं तो वह उसे 100 में से 99 बार हिट करते हैं. मेरा मानना है कि मैंने अपने युग में सबसे महान बल्लेबाज को खेलते देखा है, जिनका टेस्ट करियर औसत 60 का है.'

ख्वाजा ने कहा, 'यह बहुत मजेदार है. हम स्टीव स्मिथ के बारे में बात कर रहे हैं जो शायद शतक नहीं बना रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह हर गेम में 70- 80 रन बना रहे हैं और इसे बहुत आसानी से कर रहे हैं. स्टीव स्मिथ के पास बस यही क्लास है. मुझे यकीन है कि एक बड़ा स्कोर जल्द आ रहा है. फिर एक बार जब वह बड़ा स्कोर बना लेंगे तो और बड़े स्कोर निकलेंगे.'

150 टेस्ट इनिंग्स के बाद सबसे ज्यादा रन

स्टीव स्मिथ- 7993 रन
कुमार संगकारा- 7913 रन
सचिन तेंदुलकर- 7869 रन
वीरेंद्र सहवाग- 7694 रन
राहुल द्रविड़- 7680 रन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement