Advertisement

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बैकफुट पर पाकिस्तान, बाबर आजम फिर फ्लॉप

पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने निराश किया. बाबर क्रीज पर सेट होने के बाद आउट हो गए. बाबर ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए.

बाबर आजम (AP Photo) बाबर आजम (AP Photo)
aajtak.in
  • रावलपिंडी,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भी पाकिस्तानी टीम की हालत खराब है. मुकाबले के दूसरे दिन (31 अगस्त) स्टम्प के समय बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए थे. शादमान इस्लाम 6 और जाकिर हसन 0 रन पर नाबाद हैं. बांग्लादेश अब पाकिस्तान से 264 रन पीछे है.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. अयूब ने इस दौरान 110 गेंदों का सामना किया और चार चौके के अलावा दो सिक्स लगाया. कप्तान शान मसूद (57 रन, 2 चौके) और आगा सलमान (54 रन, 3 चौके और 2 सिक्स) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा पांच और तस्कीन अहमद ने तीन विकेट चटकाए. नाहिद राणा और शाकिब अल हसन ने एक-एक सफलता हासिल की.

बाबर आजम फिर हुए बल्ले से फेल!

पाकिस्तान के लिए पहली पारी में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने निराश किया. बाबर क्रीज पर सेट होने के बाद आउट हो गए. बाबर ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. बाबर को शाकिब अल हसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.  बाबर ने पहले टेस्ट मैच में भीा निराशाजनक प्रदर्शन किया था. तब बाबर ने पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे. 

Advertisement

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मीर हमजा, मोहम्मद अली.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा.

पहले टेस्ट में मिली थी शर्मनाक हार

बता दें कि बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत थी. मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 30 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने बगैर विकेट गंवाए हासिल कर मैच अपने नाम किया. पहली बार पाकिस्तान को अपने घर में टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement