Advertisement

Karachi Stadium Empty, CT 2025: कराची का आधा स्टेडियम खाली, पाक‍िस्तानी दर्शक गायब... यूजर्स ने ल‍िए मजे, मीम्स VIRAL

Pakistan empty Stadium viral Memes: पाकिस्तान में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ओपन‍िंग मुकाबले से दर्शक गायब द‍िखे. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कराची स्टेडियम के कई स्टैंड खाली नजर आए. इससे पाक‍िस्तान के बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई. सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने पाक‍िस्तान को ट्रोल क‍िया.

कराची स्टेडियम में दर्शकों की संख्या काफी कम द‍िखी कराची स्टेडियम में दर्शकों की संख्या काफी कम द‍िखी
aajtak.in
  • कराची ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भ‍िड़ंत के साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. पर टूर्नामेंट के पहले मैच में पाक‍िस्तानी फैन्स मैदान से नदारद नजर आए. ओपन‍िंंग मैच के ल‍िए चयन‍ित कराची के नेशनल स्टेडियम में ज्यादातर स्टैंड खाली नजर आए.

इस दौरान कई लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ट्रोल कर द‍िया. खास बात तो यह रही क‍ि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो फोटो एक्स पर शेयर किया, उसमें भी ये चीज साफ तौर पर नजर आई क‍ि  दर्शक गायब है, इसे आप नीचे देख सकते हैं. 

Advertisement


माना जा रहा था 29 साल बाद पाक‍िस्तान में हो रहे ICC टूर्नामेंट के ओपन‍िंंग मैच में दर्शकों का हुजूम उमड़ेगा, पर ऐसा ना हुआ. तमाम दावों और वादों के बीच पहले ही मैच में पाकिस्तान की पोल खुल गई. दरअसल, पाकिस्तान के इस ओपन‍िंग मैच में दर्शकों की संख्या बेहद कम दिखी. 

इस दौरान कई यूजर ने पाक‍िस्तानी दर्शकों के उदासीन रवैये का भी सवाल उठाए.  एक यूजर ने ल‍िखा- कराची की भीड़ कहां है? आपको लगभग तीन दशक बाद ICC इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है और आपने यहां जाने की जहमत नहीं उठाई. एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा क‍ि घरेलू टीम मैदान में खेल रही है, फ‍िर भी दर्शक गायब हैं. 

इस मैच में टॉस पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद र‍िजवान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.टीवी के लाइव प्रसारण के दौरान यह चीज साफ नजर आई कि कराची के नेशनल स्टेडियम के कई स्टैंड खाली रहे.

Advertisement

इस स्टेड‍ियम की दर्शक क्षमता करीब 30 हजार के करीब है. ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम का कराची में घरेलू मैच है, ऐसे में स्टेडियम हाउसफुल होगा.

मैच के दौरान कई स्टैंड पहली पारी के दौरान खाली रहे. गौरतलब है कि चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले कराची और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का जीर्णोद्धार हुआ था. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान की तैयार‍ियों को लेकर भी सवाल उठे थे. पर, जैसे-तैसे कर पाकिस्तान में अब चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है. 

पाकिस्तान की प्लेइंग प्लेइंग 11: फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद. 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग प्लेइंग 11: विल यंग, ​ डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, विल ओ'रुरके. 

1996 के बाद पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी 
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. क्योंकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल  (ICC) के आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. 1996 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ICC के किसी आयोजन की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछली बार भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी, जिसमें भारत और सेमीफाइनल के मैच दुबई में खेले जाएंगे. वहीं पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची बाकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. यह प्रमुख इवेंट 19 फरवरी से शुरू हुआ. इसका फाइनल 9 मार्च को होगा. फाइनल की वेन्यू भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर भारत खिताब के निर्णायक मुकाबले के लिए क्वाल‍िफाई करने में सफल होता है तो यह दुबई में होगा, अन्यथा यह मेगा इवेंट पाकिस्तान में होगा. 

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement