Advertisement

PAK vs WI, 2nd Test: मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत, खुद के बिछाए जाल में फंसा पाकिस्तान

Pakistan Vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज की टीम ने लगभग 35 साल बाद पाकिस्तानी धरती पर टेस्ट जीत हासिल की है. इससे पहले उसे पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट जीत नवंबर 1990 में मिली थी. वेस्टइंडीज की जीत में उसके स्पिनर्स का अहम रोल रहा.

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रनों से हराया (फोटो- Getty) वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रनों से हराया (फोटो- Getty)
aajtak.in
  • मुल्तान,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

Pakistan Vs West Indies 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 120 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 133 रनों पर सिमट गई. यह मुकाबला तीसरे दिन (27 जनवरी) के पहले सेशन में ही समाप्त हो गया.

Advertisement

वेस्टइंडीज के लिए ये जीत है बेहद खास

देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम ने लगभग 35 साल बाद पाकिस्तानी धरती पर टेस्ट जीत हासिल की है. इससे पहले उसे पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट जीत नवंबर 1990 में मिली थी. तब वेस्टइंडीज ने फैसलाबाद टेस्ट में पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित किया. वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को 127 रनों से जीत मिली थी. वह मुकाबला भी तीसरे ही दिन समाप्त हो गया. पाकिस्तानी टीम ने दोनों मुकाबलों के लिए टर्निंग ट्रैक बनवाया था. पहले मुकाबले में तो पाकिस्तानी टीम सफल रही, लेकिन दूसरे टेस्ट में वो खुद के बिछाए जाल में फंसी.

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने मिलकर पाकिस्तान के 20 में से कुल 17 विकेट निकाले. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो स्पिनर जोमेल वारिकन रहे, जिन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. वारिकन ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और मुकाबले में कुल 54 रन बनाए.

Advertisement

संक्षिप्त स्कोर कार्ड
वेस्टइंडीज: पहली पारी 163, दूसरी पारी 244
टारगेट: 254
पाकिस्तान: पहली पारी 154, दूसरी पारी 133

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की प्लेइंग-11: शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, काशिफ अली, अबरार अहमद.

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, आमिर जंगू, केवम हॉज, एलिक अथानाज, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोती, केमार रोच, जोमेल वारिकन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement