
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हिट तिकड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में दिखाई दे सकती है. बिग बैश लीग के नए सीजन के लिए तीनों ही खिलाड़ी ड्राफ्ट में अपना नाम दे सकते हैं. इस खबर पर अब ऑस्ट्रेलिया की मशहूर क्रिकेट प्रेजेंटर एरिन होलैंड का रिएक्शन आया है और उन्होंने पाकिस्तानी तिकड़ी की तारीफ की है.
एरिन होलैंड ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि बीबीएल की सभी टीमों को इन तीनों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर लेनी चाहिए. बता दें कि एरिन होलैंड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी एंकरिंग करती हैं और पाकिस्तान में काफी पॉपुलर भी हैं.
बिग बैश लीग-2022 के लिए 28 अगस्त को ड्राफ्ट सामने रखे जाएंगे, जबकि 13 दिसंबर को लीग शुरू होनी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की गिनती मौजूदा वक्त में सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाजों में होती है, आईसीसी रैंकिंग में भी दोनों ही खिलाड़ी टॉप पर हैं.
पाकिस्तान के कई खिलाड़ी बीबीएल में हिस्सा लेते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब मौजूदा पाकिस्तानी टीम के बड़े नाम इसमें हिस्सा लेंगे. बाबर-रिजवान के अलावा शाहीन शाह आफरीदी भी ड्राफ्ट में रहेंगे, जो तीनों फॉर्मेट में शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.
इन सभी के अलावा हारिस रउफ, शादाब खान समेत अन्य कुछ प्लेयर्स भी बीबीएल में खेलने की तैयारी में है. बिग बैश लीग की शुरुआत भी इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही हुई थी, ऑस्ट्रेलिया में यह लीग काफी पॉपुलर हो गई है. हालांकि, भारत का कोई भी प्लेयर इस लीग में हिस्सा नहीं लेता है.