Advertisement

India vs Pakistan, World Cup 2023: पहले वीजा विवाद फिर बताया 'दुश्मन मुल्क'... अब भारत से माफी मांगता फिर रहा पाकिस्तान

वर्ल्ड कप से पहले ही मैदान के बाहर भारत और पाकिस्तान के बीच अलग सी जंग शुरू हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले वीजा का मामला उठाया. इसके बाद उनके चीफ जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क कह दिया. इन सबके बाद अब पाकिस्तान खुद भारत से माफी मांगता नजर आ रहा है...

शाहीन आफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान. (Getty) शाहीन आफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान. (Getty)
श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

India vs Pakistan, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल जल्द बजने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा. मगर इस दौरान फैन्स को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले घमासान मुकाबले का है.

यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर पहुंच गई है. हैदराबाद में टीम का जोरदार स्वागत हुआ, जिसे देख पाकिस्तानी फैन्स भी गदगद हुए हैं. पाकिस्तानी प्लेयर भी भारत की मेहमान नवाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम का हुआ जोरदार स्वागत

सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी टीम के स्वागत के वीडियो वायरल हुए. हालांकि, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने अपना पहला प्रैक्टिस मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेल लिया है. टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है.

मगर मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में टकराएं उससे पहले ही मैदान के बाहर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच में टकराव देखने को मिला है. देखने वाली बात यह है कि लगभग सारे टकराव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से ही आए हैं.

वर्ल्ड कप से पहले ही शुरू हुई अलग तकरार

इनकी फैन्स ने जमकर आलोचना भी की है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हर बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी भी मांगनी पड़ी है. इन विवादों में दो सबसे खास और बड़े विवाद रहे हैं.

Advertisement

पहला वीजा विवाद और दूसरा पीसीबी चीफ जका अशरफ का 'दुश्मन मुल्क' वाला विवादास्पद बयान रहा है. खास बात यह भी है कि इन दोनों ही मामलों में पाकिस्तानी बोर्ड को ही माफी मांगनी पड़ी है. आइए जानते हैं क्या हैं यह दोनों मामले...

वर्ल्ड कप से पहले वीजा विवाद

वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत समेत कुल 10 टीमें उतरने वाली हैं. इसको लेकर 24 सितंबर तक पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों को वीजा दे दिया गया था. ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया में पीसीबी के हवाले से यह बातें चलने लगी थीं कि भारत उन्हें वीजा देने में देरी कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान टीम की तैयारी में दिक्कतें आ सकती हैं.

25 सितंबर की दोपहर तक भी यही खबरें चल रही थीं. तब तक यही माना जा रहा था कि भारत ही वीजा देने में देरी कर रहा है. मगर इसी शाम को पूरा मामला उलट गया. पाकिस्तान टीम को वीजा मिल गया. इसके बाद अगले दिन पीसीबी की ओर से बयान आया और उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि इस पूरे मामले में भारत की कोई गलती नहीं है.

पीसीबी ने माफी मांगते हुए कहा कि दरअसल, उन्होंने ही वीजा अप्लाई करने में देरी की थी. उन्होंने 19 सितंबर को अप्लाई किया था. ऐसे में पीसीबी ने इतने कम समय में वीजा देने के लिए भारत को धन्यवाद भी दिया. ऐसे में एक बार फिर भारत हीरो बन गया और अपने इस मामले में पीसीबी को माफी मांगनी पड़ गई.

Advertisement

भारत को 'दुश्मन मुल्क' बताया

यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पीसीबी चीफ की ओर से एक विवादास्पद बयान सामने आ गया. दरअसल, भारत पहुंचते ही पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों की मैच फीस और कॉन्ट्रैक्ट फीस में बढ़ोत्तरी कर उन्हें शानदार गिफ्ट दिया था. इसी पर बात करते हुए पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ ने भारत को 'दुश्मन मुल्क' कह दिया. उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ.

वायरल वीडियो में अशरफ कहते हैं, 'प्यार और मोहब्बत से हमने अपने खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट्स दिए हैं. पाकिस्तान के इतिहास में इतने पैसे कभी नहीं मिले, जितने मैंने उनको दिए. क्योंकि मेरा मकसद एक ही था कि हमारे जितने खिलाड़ी हैं, उनका मनोबल ऊंचा होना चाहिए. जब ये दुश्मन मुल्क में या किसी भी जगह खेलने जाएं. जहां ये प्रतियोगिता हो रही है.' इतने पर ही वीडियो खत्म हो जाता है.

इस मामले में पीसीबी ने माफी के लहजे में एक बयान जारी कर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान जब भी मैदान पर उतरते हैं तो एक बड़े प्रतिद्वंदी होते हैं, दुश्मन नहीं. बोर्ड अध्यक्ष का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा दुनिया को आकर्षित करते हैं, यही वजह है कि क्रिकेट वर्ल्ड में हमेशा ही इसका इंतजार रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement