Advertisement

IPL Vs PSL: 'देखते हैं कौन IPL खेलेगा', पाकिस्तान के रमीज राजा का बयान, PSL पर किए कई दावे

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग में भी अब खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर भी एक अहम बयान दिया है.

Pakistan Super League (Getty) Pakistan Super League (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • अब PSL मे भी होगी खिलाड़ियों की नीलामी
  • रमीज राजा ने दिए संकेत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन के लिए कई मूल बदलाव के संकेत दिए हैं. विश्व क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के बाद कई और देशों ने भी अपने-अपने देश में अधिक से अधिक रेवेन्यू हासिल करने के लिए अलग-अलग लीग शुरू की.

ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग, वेस्टइंडीज ने कैरिबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग और श्रीलका ने लंका प्रीमियर लीग का आयोजन शुरू किया. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति सुधारेगी पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य

अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश की तुलना सबसे अधिक रेवेन्यू पाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से की जाती है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बेहतर रेवेन्यू के लिए पाकिस्तान की लीग पाकिस्तान सुपर लीग में मूल बदलाव के संकेत दिए हैं. रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान को विश्व क्रिकेट में दोबारा आदर वापस पाने के लिए स्वतंत्र रूप से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना होगा. 

अभी पाकिस्तान बोर्ड रेवेन्यू के लिए PSL, स्पॉन्सरशिप और ICC पर ही निर्भर है, अब पाकिस्तान बोर्ड अब अधिक रेवेन्यू के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में इंडियन प्रीमियर लीग का मॉडल अपना सकता है. पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है. अभी तक PSL में खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के द्वारा शामिल किया जाता रहा है. रमीज राजा ने इस बात के संकेत देते हुए कहा, 'अगले साल के मॉडल पर बहस चल रही है, मैं इसे अगले साल से नीलामी मॉडल में बदलना चाहता हूं.' 

Advertisement

'देखते हैे इसके बाद कौन खेलेगा IPL'

हालांकि रमीज राजा ने साथ ही यह भी कहा कि वह इस बारे में सभी टीमों के साथ मिलकर बातचीत करेंगे लेकिन उनका मानना है कि अभी इस वक्त बाजार इसके लिए मुफीद है. साथी ही रमीज राजा ने IPL पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह अब पैसे का खेल है. जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी, तो हमारा सम्मान बढ़ेगा. अगर हम पीएसएल को नीलामी के मॉडल में लाते हैं, और पर्स बढ़ाते हैं, तो मैं इसे आईपीएल के साथ में रखूंगा, और फिर हम देखेंगे कि कौन पीएसएल के ऊपर आईपीएल खेलने जाता है.'

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीजन पूरी तरह से पाकिस्तान में ही खेला गया था. पाकिस्तान लंबे समय से अपने देश में क्रिकेट की वापीस की कोशिशों में जुटा है. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी उसकी इन्हीं कोशिशों का हिस्सा है. पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीजन लाहौर कलंदर ने मुल्तान सुल्तान को 42 रनों से हराकर अपने नाम किया था. मौजूदा वक्त में कई विदेशी खिलाड़ी इस लीग में शामिल होते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement