Advertisement

Jay Shah Vs PCB: 'बंट जाएंगे देश...', जय शाह के बयान पर बिफरा PCB, बोला- तुरंत बैठक बुलाइए

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप 2023 को लेकर जो बयान दिया, उसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हलचल मची है. पीसीबी ने अब आधिकारिक बयान जारी किया है और कहा है कि जय शाह का बयान नियमों के खिलाफ है.

Jay Shah Vs Ramiz Raja Jay Shah Vs Ramiz Raja
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान पर आधिकारिक जवाब दिया गया है. जय शाह ने मंगलवार को कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जाएगा. अब पीसीबी ने कहा है कि इस तरह का बयान नियमों के खिलाफ है, इसको लेकर तुरंत एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग बुलाई जानी चाहिए.

बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बयान जारी किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के बयान से हैरान है और निराशा प्रकट करता है. जय शाह ने एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने का जो बयान दिया, वह निंदनीय है. यह बयान बिना किसी बोर्ड मेंबर से बातचीत, यहां तक कि होस्ट के साथ चर्चा किए बगैर दिया दया है. जिसके काफी बड़े परिणाम हो सकते हैं.

Advertisement


पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में लंबी चर्चा और समर्थन के बाद तय हुआ था कि पाकिस्तान में एशिया कप करवाया जाएगा, लेकिन अब जय शाह का बयान इन बातों का उल्लंघन है. यह उस भावना के खिलाफ है जिसको लेकर 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल बनाया गया था. 

क्लिक करें: अध्यक्ष या सचिव, BCCI में कौन होता है ज्यादा ताकतवर? किसका क्या काम, जानें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकाते हुए कहा कि इस तरह के बयान एशियन क्रिकेट देशों और इंटरनेशनल क्रिकेट संबंधों में तनाव पैदा कर सकते हैं और देशों को गुटों में बांट सकते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप या साल 2031 तक होने वाले अन्य क्रिकेट मैचों पर भी असर डाल सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मांग की है कि इस संबंध में तुरंत एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक बुलाई जाए, क्योंकि अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह या उनके दफ्तर की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है.  

Advertisement

जय शाह ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. बीसीसीआई की एजीएम बैठक के बाद जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, एशिया कप को किसी न्यूट्रल स्थान पर करवाया जाएगा. जय शाह का यही बयान पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है. 

पाकिस्तान में लंबे वक्त तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ था, अब हाल ही में कुछ टीमों ने वहां पर जाना शुरू किया है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है, लेकिन भारत लगातार पाकिस्तान जाने या उसके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने का विरोध करता रहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध ठीक नहीं है, इसी का असर क्रिकेट पर भी दिखता है. दोनों ही देश अभी सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. कुछ वक्त पहले ही एशिया कप 2022 में दोनों की भिड़ंत हुई थी, इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों 23 अक्टूबर को मेलबर्न में आमने-सामने होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement